आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
झांसी दिनांक 20 नवम्बर 2025
*डॉ० अम्बर गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ पोडियम पेपर प्रेजेंटेशन पुरस्कार*
झाँसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झाँसी के यूरोलॉजी विभाग में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत डॉ० अम्बर गुप्ता को जयपुर में आयोजित नॉर्थ जोन यूरोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के वार्षिक सम्मेलन (14-16 नवम्बर, 2025) में सम्मानित किया गया।डॉ० गुप्ता को यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ पोडियम पेपर प्रेजेंटेशन के लिए प्रदान किया गया। सम्मेलन में उनके शोध कार्य और प्रभावी प्रस्तुति की व्यापक सराहना की गई।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।
