रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता टाइम टीवी 24 फर्रुखाबाद
💔 ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को कुचला दो चचेरे भाइयों की मौत: फर्रुखाबाद के कायमगंज में हादसा, शादी में शामिल होकर लौट रहे थे
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज में रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तेज रफ्तार में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।मृतकों की पहचान रायपुर के रहने वाले अतुल शाक्य (28) और नीतेश के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, नीतेश शुक्रवार को एक पारिवारिक शादी में शामिल होने घर आया था। रविवार रात वह दिल्ली वापस लौटने के लिए अपने भाई अतुल के साथ कायमगंज रेलवे स्टेशन जा रहा था।
जैसे ही उनकी बाइक कायमगंज-कंपिल मार्ग पर जिजपुरा गांव के पास पहुंची, सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने अतुल को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में नीतेश को जिला अस्पताल लोहिया रेफर किया गया, लेकिन वहां भी डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।
दोनों युवकों की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। दोनों दिल्ली में काम करते थे और अपने परिवारों में सबसे छोटे थे। अतुल की शादी को सिर्फ दो साल हुए थे, जबकि नीतेश की अभी शादी भी नहीं हुई थी। हादसे की जानकारी पर अतुल की मां शांति देवी, पत्नी सपना और अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। दोनों भाइयों की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
