ब्रेकिंग कासगंज
*उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल से मुलाकात*
शनिवार का दिन भरगैन की बेहतरी के लिए अच्छा रहा
*पप्पू खाँन (pk) S/O मुन्ना खाँन*
*मोहल्ला अहमद थोक*
भरगैन के रहने बाले है जोकि अभी पाटण गुजरात में रहते है आज उन्होंने उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल
*श्रीमती आनंदीबेन पटेल से राज्य भवन लखनऊ में मुलाकात की*
पप्पू खाँन ने एक पुस्तक भेंट की और मुलाकात के दौरान जिला कासगंज पर चर्चा हुई चर्चा के दरमियान भरगैन गांव की बेहतरी के लिए भी कि बात की है
*आनंदीबेन ने भरगैन देखने की इच्छा जाहिर की है*
आज की मुलाकात गाँव की बेहतरी के भी अच्छी रही
पप्पू खाँन जोकि पाटण में रहते है और बेहतरीन सख्सियत है अपनी मेहनत की दम पर उन्होंने कम उम्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है
पाटण में सारी बड़ी सख्सियत उन्हें पहचानती हैं।
