रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता टाइम टीवी न्यूज़ 24 फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
एंकर : रोड एक्सीडेंट में थाना जहानगंज के दो कांस्टेबल हुए घायल
आज रात्रि 6:30 बजे दोनों कांस्टेबिलो को डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया 1रामयश पुत्र सुरेश 2 गीतम सिंह पुत्र रनवीर सिंह निवासी थाना सिकंदरा आगरा दोनों कनिष्ठ बिलों की तैनाती थाना जहानगंज जनपद फतेहगढ़ में है इमरजेंसी में तैनाद डॉक्टर अभिषेक चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि दोनों कानिस्टबिलो को घायल अवस्था में यहां लाया गया प्राथमिक उपचार जारी है दोनों की हालत स्थिर हैमामला कादरी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल का है
वाईट डॉक्टर अभिषेक चतुर्वेदी EMO प्रभारी इमरजेंसी
