*जगतपाल सिंह बहजोई संभल*
मुख्य विकास अधिकारी एसआईआर व फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी की प्रगति का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा विकासखण्ड बहजोई के ग्राम राजपुर तथा विकास खण्ड पवांसा के ग्राम सिहोरी एवं किसोली में विशेष गहन पुनरीक्षण ( एसआईआर ) के कार्यों तथा फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी की प्रगति की स्थिति को जानने के लिए निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा की एसआईआर , , फार्मर रजिस्ट्री एवं फैमिली आईडी के कार्य में तेजी लायी जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्भल संवाद ऐप को लेकर भी संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐप को ज्यादा से ज्यादा लोगों से मोबाइल में डाउनलोड कराया जाए ताकि जनपद के लोग इसके माध्यम से शासकीय अधिकृत जानकारी, विभागीय योजनाओं, विज्ञप्ति, कार्यक्रम आदि के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकें।

