फर्रुखाबाद: दुःखद सड़क दुर्घटनामे एक और युवक की मौत
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संवाददाता टाइम टीवी न्यूज़ 24 फर्रुखाबाद
एंकर :इटावा–बरेली हाईवे पर रविवार को नंदगांव पुलिया के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया।पल्सर बाइक पर सवार युवक को तेज रफ्तार वैगनआर ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे युवक सड़क पर गिर गया। उसी समय पीछे से आ रहा ट्रक युवक पर चढ़ गया। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय संजय उर्फ मिजाजी पुत्र स्वर्गीय खुशीराम निवासी ग्राम ऊंची गधेड़ी, थाना नवाबगंज, के रूप में हुई है। संजय अपनी बुआ की लड़की की शादी में शामिल होने मैनपुरी जनपद के सुमेरपुर गया था, वापस घर लौटते समय नंदगांव पुलिया के पास बाइक के सामने अचानक गड्ढा आ गया। गड्ढे को बचाने के दौरान सामने से आ रही वैंगनआर कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी| टक्कर के बाद संजय सड़क पर गिरा और उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। हादसे की आवाज सुनकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। डायल 112 पुलिस व चौकी प्रभारी जसवीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में संजय को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर प्रशांत सेंगर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक संजय गोले-गप्पे का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।
