Type Here to Get Search Results !
BREAKING

हरदोई: कोतवाली मल्लावां मे समाधान दिवस हुआ संपन्न, एक शिकायत का हुआ निस्तारण

 चन्दगीराम मिश्रा

हरदोई यूपी



कोतवाली मल्लावां मे समाधान दिवस हुआ संपन्न। एक शिकायत का हुआ निस्तारण।                                    

मल्लावां हरदोई 8 नवंबर जनता की समस्याओं को एक ही पटल पर निपटाने के लिए शासन की तरफ से समाधान दिवस का आयोजन किया गया है जिसमें महीने में शनिवार के दिन लगने वाले समाधान दिवस में आ रही शिकायतों और उनके समाधान के लिए थाने पर ही राजस्व नगर पालिका विद्युत स्वास्थ्य से संबंधित विभाग एक पटल पर बैठकर जनता की शिकायतों को सुनते हुए मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास करते हैं और जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हो पता है उनको समय दिया जाता है।

 इसी कड़ी में मल्लावां थाना प्रभारी शिवाकांत पांडेय के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व से संबंधित फरियादियों की 10 शिकायतें आईं जिनके निस्तारण के लिए मौके पर मौजूद राजस्व से संबंधित लेखपाल कानूनगो को निर्देश जारी किए गए। प्रयास यही किया गया कि जो तुरंत निस्तारण हो सकती हैं उन शिकायतों का मौके पर जाकर तुरंत निस्तारण किया जाए और जिनमें समय लगता है उनको समय देकर अगले थाना दिवस आने से पहले निस्तारित कर दी जाए। सूत्रों का कहना है कि पिछला थाना दिवस 25 अक्टूबर को हुआ था जिसमें सात शिकायतें आई थी जिनका लगभग निस्तारण किया जा चुका है जो एक आध शिकायतें बची हैं उनका भी समाधान किया जा रहा है। 


 समाधान दिवस में लेखपाल सुबोध वर्मा, धर्मेंद्र यादव, ओमपाल सिंह, सहायक चकबंदी अधिकारी बृजेश कुमार लेखपाल हरिशंकर राजकुमार फूल चंद कानून गो एवं हल्का लेखपाल ने सरोज पाल पुत्र शिवदयाल द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर मौका पर जाकर जांच कर दोनों पक्षों के सहमति से टूटी मेड को जेसीबी से दोनों पक्षों की सहमति से बधवाया गया जिससे उस शिकायत का निस्तारण कानून गो द्वारा किया गया इस दौरान दोनों पक्ष एवं ग्रामीण रवि शंकर तिवारी चन्दगीराम मिश्रा विकास तिवारी जयप्रकाश प्रधान वीरपाल गया रामपाल रामनरेश पाल समसुद्दीन छोटे प्रकाश रामशरण शुक्ला सरोज पाल विनोद राठौर रामसेवक राठौर पवन मिश्रा शिवकुमार कुशवाहा विकास पांडेय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe