चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
नाली निकास न होने से रोड पर बहता गंदा पानी वाहन निकल ने से घरों में जाता कीचड़।
मल्लावां हरदोई विकासखंड माधवगंज की ग्राम पंचायत नेवादा राघोपुर मे मेंन रोड जो मल्लावां से कन्नौज मार्ग है इस मार्ग पर रात दिन बड़े वाहनों का आवागमन रहता है नाली निकास न होने से रोड पर बह रहा गंदा पानी जो आसपास बने लोगों के घरों में कीचड़ जाता रहता हैजानकारी के अनुसार बताते चलें कि विकास खंड माधवगंज की ग्राम पंचायत नेवादा मे मल्लावा कन्नौज रोड के किनारे नाली निर्माण न होने से रोड के किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है
बड़े वाहनों के आवागमन से गंदगी लोगों के दरवाजे तक जाती है जिससे लोगों में रोष व्याप्त हो रहा है वही ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से गुजारिश की है कि अति शीघ्र संबंधित अधिकारियों से जांच करवा कर रोड के किनारे भरे गंदे पानी को निकास दिलवाकर आम जनमानस मे फैल रहे रोष को शांत किया जाए जिससे आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे तथा किसी जनमानस के दरवाजे पर कीचड़ छिट्ठी न पहुंचे।
वही नाथू मिश्रा संजय श्रीवास्तव सुनील लाला विमल प्रकाश श्रीवास्तव। आदि सभी लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
