चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गावं हांस बरौली के पास युवक की गोली मारकर हत्या इलाके सनसनी।
बेनीगंज हरदोई कोतवाली क्षेत्र के गांव हांस बरौली के पास एक युवक के गोली मार कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान वीरेन्द्र पुत्र मुन्ना निवासी भगवन्तपुर थाना बेनीगंज हुई है बेनीगंज पुलिस ने मौके पर कार्डन ऑफ कर फोरेंसिक टीम को बुलाया है लोगों के मुताबिक उक्त मृतक के पिता एक मर्डर केस में जेल में बंद थेकहीं खून का बदला खून तो नही है
मृतक के जेब में मिला पेन से लिखा मोबाइल नंबर नाम की जगह पर लिखा था भाभी जान जांच के लिये पुलिस के लिए अहम सीढ़ी बन सकता है भाभी जान का यह नंबर। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा इस घटना से क्षेत्र मे सनसनी का माहौल बना हुआ है।

