ब्रेकिंग न्यूज़.......
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
सऊदी में बड़ा हादसा,
मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।मक्का से मदीना जा रही एक यात्री बस सोमवार (17 नवंबर 2025) को डीजल टैंकर से टकरा गई. इस दर्दनाक हादसे में 42 भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों के मारे जाने की खबर है. यह दुर्घटना भारतीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे मुफ़रीहाट नामक स्थान पर हुई. बस में बैठे *सभी लोग हैदराबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं,* जिनमें महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल थे।