आश्चर्यजनक: लखीमपुर खीरी में एक हैरान करने वाला मामला, डेढ़ साल के बच्चे के शरीर में पूंछ निकल आई, डॉक्टरों ने की सर्जरी
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
यूपी के जिला लखीमपुर खीरी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। डेढ़ साल के बच्चे के शरीर में पूंछ निकल आई, जो उम्र बढ़ने के साथ बढ़ रही थी। लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में बुधवार को डॉक्टरों ने सर्जरी की।डॉक्टरों के मुताबिक, जन्म से बच्चे की पीठ पर पूंछ निकली थी। पूंछ की लंबाई 14 सेमी मापी गई। बच्चे को लेटने या चलने पर असहनीय दर्द होता था।
ऐसे में डॉक्टरों ने बिना देरी किए सर्जरी करने की ठानी। डेढ़ घंटे की जटिल सर्जरी कर डॉक्टर बच्चे को नया जीवन देने में कामयाब रहे। डॉक्टरों ने बताया- पूंछ का अंदरूनी हिस्सा रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) से जुड़ा था। ऑपरेशन के दौरान बेहद सावधानी बरती गई। सर्जरी के बाद बच्चे की कंडीशन में सुधार है। कुछ दिनों के भीतर ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
