Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

झांसी: पीएम आवास योजना के शेष लाभार्थियों का सत्यापन 15 दिन में कराने के निर्देश

 आनन्द बॉबी चावला झांसी।



 झांसी दिनांक 20 नवम्बर 2025


*मण्डलायुक्त की अनूठी पहल: छोटे बच्चों में जन्मजात रोगों का होगा निःशुल्क इलाज*


*मण्डल के तीनों जनपदों में ग्रामवार, स्कूलवार दिव्यांग बच्चों का सर्वे कराने के निर्देश*


*फाॅर्मर रजिस्ट्री की प्रगति बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास करें*


*निर्धनतम परिवारों का डोर-टू-डोर सत्यापन कराने के निर्देश*


*ग्राम पंचायत सचिवालय तथा साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को सक्रिय करायें*


*सड़कों के निर्माण कार्यो में गुणवत्तापरक समय से कार्य कराने के निर्देश*


*पीएम आवास योजना के शेष लाभार्थियों का सत्यापन 15 दिन में कराने के निर्देश*  

झांसी: मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में विकास कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक नवीन आयुक्त सभागार में आयोजित की गयी। मण्डलायुक्त ने झांसी मण्डल के तीनों जनपदों में ग्रामवार, स्कूलवार दिव्यांग बच्चों का सर्वे कराने के निर्देश दिये, जिससे उनमें जन्मजात दोष वाले कटे होंठ, दिल में छेंद, कम सुनाई देना सहित अन्य प्रकार की बीमारी हेतु जो भी व्यय आयेगा उसके लिए भारत सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। उन्होंने दिव्यांगजन, पंचायतीराज व शिक्षा विभाग को इस कार्य के लिए निर्देश दिये। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को कुपोषण के बचाव से उपाय हेतु समय से टीकाकरण आदि सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने निर्धनतम परिवारों का डोर-टू-डोर सत्यापन कराने के साथ ही श्रमिकों का पंजीकरण कराने तथा उनके बच्चों को चिन्हित कर श्रम विभाग की योजनाओ का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कि जीरो पाॅवर्टी अभियान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में सम्मिलित है। मण्डलायुक्त ने कृषि विभाग को निर्देश दिये कि फाॅर्मर रजिस्ट्री की प्रगति बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास करें। किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना सहित विभागीय योजनाओं का लाभ अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने सहकारिता विभाग को निर्देशित किया कि निक्रिय सदस्यों को सक्रिय करने, नैनो यूरिया की बहुउपयोगिता होने के साथ ही किसानों को जागरुक करने के निर्देश दिये, इसके लिए विभिन्न कैम्पों का आयोजन कर कृषकों को उपयोगिता बतायी जाये।

          मण्डलायुक्त ने झांसी मण्डल के तीनों जनपदों में गौशालाओं की समीक्षा करते हुये केयरटेकरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही वृहद गौशालाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु प्रभावी कदम उठाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरों का नियमित संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिये।

           मण्डलायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाल जनसामान्य की सुविधा हेतु ग्राम पंचायत सचिवालयों को सक्रिय कराने के साथ ही साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को भी क्रियाशाील बनाये जाने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कीचड़ वाले रास्तों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के निर्देश दिये ताकि ग्रामवासियों को आवागमन में सुविधा हो सके। मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस तथा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में शिकायतकर्ता से व्यक्तिगत/फोन पर सम्पर्क करने के साथ ही गुणवत्तापरक निस्ताकरण के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सड़कों के निर्माण कार्यो में गुणवत्तापरक समय से कार्य कराना सुनिश्चित करें। 

इसी प्रकार लम्बित परियोजनाओं के निर्माण कार्यो में तेजी जाने के निर्देश दिये।उन्होंने मण्डी परिषद के सम्पर्क मार्गों पर झाड़ियों की साफ-सफाई के साथ ही मरम्मत कराने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने जनपद जालौन में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के हस्तान्तरण प्रक्रिया एक माह में पूर्ण कराने एवं 04 गांवों में खेल मैदानों का चयन करने के निर्देश दिये, जिससे खेल के प्रति बच्चों की प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने सभी आवासीय विद्यालयों में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर सभी प्रकार की औषधियां उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये। 

मण्डलायुक्त ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश कि प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अन्तर्गत विद्यालयों के बाउण्ड्रीवाॅल कार्य पूर्ण कराने के साथ ही जो कार्य पूर्ण हो चुके है उन्हे अविलम्ब हैण्डओवर कराना सुनिश्चित करें। उन्होने मिशन शक्ति कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सम्बन्धित विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये।मण्डलायुक्त ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के शेष लाभार्थियों का सत्यापन 15 दिन में कराना सुनिश्चित करें। उन्होने आसरा आवास योजना के अन्तर्गत नगर पंचायतों में निर्मित आवासों का आवंटन पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के निर्देश दिय। उन्होंने नगर निगम द्वारा संचालित सभी रैन बसेरों को सक्रिय/संचालित कराने के निर्देश दिये, ताकि ठण्ड के मौसम में किसी बेसहारा को परेशानी न हो।


मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत बड़े कैम्प आयोजित कर बैंकों द्वारा रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही सीएम युवा योजना, छात्रवृत्ति प्रकरण, किसानों का आधार सीडिंग कार्य, गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों को पोषाहार वितरण, बाल वाटिका, पर्यटन योजनाओं के निर्माण कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये।

         बैठक में अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र केसरवानी, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एस0एन0 त्रिपाठी, डीडीओ सुनील कुमार, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग संजीव कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत चन्द्रजीत प्रसाद, जेडी शिक्षा राजूराणा, जेडी कृषि डाॅ0 एल0बी0 यादव, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी, उप निदेशक पंचायत अजय आनंद सरोज, उप निदेशक महिला कल्याण श्री श्रवण गुप्ता, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री डी0के0 शर्मा, माध्यमिक शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, पशुपालन, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहकारिता सहित सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


आनन्द बॉबी चावला झांसी।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe