मल्लावा हरदोई तमंचे के बल पर पत्नी लेने आया ससुराल पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावां हरदोई आजकल पति पत्नी के बीच में बढ़ती रिश्तो की दरार समाज को यही संदेश दे रही है कि कहीं ना कहीं माता-पिता द्वारा दिए जा रहे संस्कारों का अभाव जिम्मेदार है।शादी के बाद जो सामंजस्य पति-पत्नी के बीच में होना चाहिए वह लगातार शक के दायरे में सिमटता जा रहा है। ऐसी एक वाक्या मल्लावां थाना क्षेत्र के गाव बरखरिया मगरहा निवासी रणेन्द्र पुत्र राम सेवक नाराज पत्नी को अपने भाई अरुण के साथ अपनी अर्टिगा गाड़ी से लेने ससुराल ग्राम लच्छिमन पुरवा बाबट मऊ गया था। बातचीत इतनी बढ़ गई कि दोनों भाइयों ने मिलकर सास ससुर व पत्नी को मारा पीटा और तमंचा लहरा कर धमकी देने लगे। किसी तरह परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे पुलिस ने विवाद कर रहे युवक को पकड़ा और तलाशी में तमंचा बरामद किया। वही दूसरा अरुण मौके से भाग निकला पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा लिख कर रणेन्द्र को न्यायालय भेज दिया। पुलिस ने अर्टिगा गाड़ी को अपने कब्जे मे ले लिया है।
