दिल्ली बम ब्लास्ट धमाके की चल रही जांच में भरखनी हरदोई के लखनौर निवासी के दो भाइयों ने संभाला मोर्चा.
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई भरखनी -पचदेवरा थाना क्षेत्र के गांव लखनौर में दो सगे भाइयों की जोड़ी जो इस समय क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, पचदेवरा के ग्राम लखनौर निवासी शिवओम शुक्ला (बमबम) जिनके चार बेटे हैं उनमें से सबसे छोटे दोनों बेटे मोहन शुक्ला व सोहन शुक्ला जो दिल्ली फायर पुलिस में तैनात है, जिनकी ज्यादातर ड्यूटी भारत मंडपम में रहती हैं जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सुरक्षा में लगाई जाती है।। दरअसल यह दोनों भाईयों की जोड़ी दिल्ली में हुए आतंकी हमले को लेकर काफी चर्चा में है, दिल्ली लालकिला पर हुए बम ब्लास्ट की इस दौरान जांच चल रही है जिसमें लखनौर के दो सगे भाई मोहन व सोहन की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।लोगों का कहना है अक्सर मां बाप अपने बेटों को ऐसी बैसी जगह भेजने से मना करते हैं तो बही दोनों सगे भाइयों के घरवालों ने क्या सोचकर अपने बेटों को ड्यूटी जाने से मना नही किया, जब मीडिया ने मोहन व सोहन के बड़े भाई आदेश शुक्ला दाऊ भईया से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि यदि आतंकवादी हमारी भारत माता के सीने में बम दागने का काम करेंगे, तो हम अपने भाईयों को छुपा कर नही रखेंगे, हमारे भाई शेर है सनातन की रक्षा की खातिर हरदम आगे रहेंगे।।
