Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

कांकेर: कांग्रेस ने खोला मोर्चा,धान खरीदी घोटाला मामले में भूख हड़ताल की चेतावनी

 कांग्रेस ने खोला मोर्चा,धान खरीदी घोटाला मामले में भूख हड़ताल की चेतावनी।


पत्रकार स्वतंत्र नामदेव 

कांकेर जिला ब्यूरो

 ब्लॉक कांग्रेस कमिटी पखांजूर ने विगत दो सत्रों की धान खरीदी में कथित तौर पर हुए लगभग 50 करोड़ रुपये के सुखत सूक्ति और शॉर्टेज घोटाले को लेकर जिला कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) पखांजूर को एक ज्ञापन सौंपा है और तत्काल कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस लगातार दो वर्षों से इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रही है, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि उन्होंने इससे पहले भी कई बार ज्ञापन, एक दिवसीय धरना और प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से शासन-प्रशासन को इस गंभीर भ्रष्टाचार से अवगत कराया है, लेकिन मामले को लगातार दबाया जा रहा है। इस अनदेखी से क्षुब्ध होकर, कांग्रेसियों ने इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है।

ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व विधायक प्रत्याशी रूपसिंह पोटाई, ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी इंद्रजीत विश्वास, राजदीप हालदार, सुप्रकाश मलिक, और अमर मंडल ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025-26 की धान खरीदी नीति में स्पष्ट निर्देश है कि खरीदी का कार्य शासकीय कर्मचारियों द्वारा किया जाना है और सभी उपार्जन केन्द्रों में सरकारी कर्मचारियों तथा आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति भी हो चुकी है।

इसके बावजूद, खरीदी शुरू हुए एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी परलकोट क्षेत्र के किसी भी केंद्र में विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते खरीदी सुचारु रूप से शुरू नहीं हो पाई है।

नेताओं ने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायक, सांसद और भाजपा कार्यकर्ता खरीदी नीति के विरुद्ध जाकर, वर्ष 2023-24 और 2024-25 के घोटालों में संलिप्त अधिकारी-कर्मचारियों और कंप्यूटर ऑपरेटरों को फिर से परलकोट क्षेत्र के सभी खरीदी केंद्रों में प्रभारी बनाने की कुटरचना कर रहे हैं। इसके लिए स्थानीय एवं जिला प्रशासन पर बड़े पैमाने पर दबाव बनाया जा रहा है, ताकि इन दागी लोगों को दोबारा खरीदी केंद्र प्रभारी बनाया जा सके और विगत दो वर्षों की तरह इस वर्ष भी भारी गड़बड़ी कर करोड़ों रुपये के घोटालों को अंजाम दिया जा सके।

जांच दबाने का आरोप

कांग्रेस के अनुसार, वर्ष 2023-24 और 2024-25 में परलकोट क्षेत्र के लेम्पस समितियों के 39 खरीदी केंद्रों में धान सुखत के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया। विभागीय अधिकारियों पर जानबूझकर जांच को दबाकर रखने का आरोप है ताकि हर साल उन्हीं घोटालेबाज कर्मचारियों और ऑपरेटरों को खरीदी कार्य में लगाया जा सके। कांग्रेस का दावा है कि खरीदी कार्य को जानबूझकर रोका गया है, ताकि भ्रष्ट कर्मचारियों को पुनः उपार्जन केंद्रों में नियुक्ति दी जा सके।

नेताओं ने चेतावनी दी है कि इतने बड़े पैमाने पर हुए घोटालों पर कार्रवाई न होना कई सवालों को जन्म देता है। 

 उन घोटालेबाज़ अधिकारी, कर्मचारी एवं ऑपरेटर को केंद्र प्रभारी बनाया जाता है, एवं उन पर तत्काल कार्यवाही नहीं की जाती है,

तो कांग्रेस पार्टी अगले 3 दिवस के बाद से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू करेगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लॉक उपाध्यक्ष निहार सरकार, ब्लॉक सचिव रविन विश्वास, गोपाल कुंडू, सूजन बढ़ाई, दीपक मिस्त्री, नीलरतन सरकार, राजू दास, राम सिंह दुग्गा, नेपाल राय, श्यामल विश्वास, सिद्धार्थ बढ़ाई, भुवन बढ़ाई, नीलाक्षी विश्वास सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe