हरदोई बिलग्राम न्यायालय की अव्यवस्थाओं को लेकर अधिवक्ताओं मेंआक्रोश,तहसील में की जमकर नारेबाजी।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई तहसील बिलग्राम में न्यायालय परिसर की लगातार हो रही अनदेखी से उपजिलाधिकारी को दिए गए प्रस्ताव पर कार्रवाई न होने से नाराज़गी बढ़ी और अधिवक्ताओं को हो रही समस्याओं को लेकर आज अधिवक्ताओं ने एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन किया। बिलग्राम अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन एवं बार एसोसिएशन बिलग्राम के संयुक्त नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाज़ी करते हुए पूरा चक्कर लगाया और शीघ्र सुधार की मांग की।यह विरोध 18 नवम्बर को हुई बैठक तथा 19 नवम्बर को उपजिलाधिकारी बिलग्राम को दिए गए प्रस्ताव के क्रम को आगे बढ़ाते हुए किया गया अधिवक्ताओं का कहना है कि उपजिलाधिकारी को विभिन्न समस्याओं को विस्तार से बताने के बावजूद कोई संतोषजनक कदम नहीं उठाया गया, जिससे अधिवक्ताओं में असंतोष और बढ़ गया है।अधिवक्ताओं द्वारा उठाई गई प्रमुख प्रमुख समस्याओं पर अभी तक अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं गया है इसलिए अधिवक्ता समाज बेहद आहत है
अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं किया गया तो आंदोलन को आगे और तेज किया जाएगा।
इस मौके पर अध्यक्ष सियाराम यादव, मंत्री रामप्रसाद आर्य, अध्यक्ष बार एसोसिएशन मो.जाबिर हुसैन,महामंत्री बांकेलाल सहित अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
