Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बदायूँ: सहसवान में SSPL नाइट टूर्नामेंट सीजन-3 का भव्य शुभारंभ,सपा प्रदेश सचिव हाजी शाहिद अली खान ने फीता काटकर एवं बल्लेबाजी कर किया उद्घाट

 बदायू न्यूज़..

संवाददाता सचिन शर्मा बदायूँ..


सहसवान में SSPL नाइट टूर्नामेंट सीजन-3 का भव्य शुभारंभ,सपा प्रदेश सचिव हाजी शाहिद अली खान ने फीता काटकर एवं बल्लेबाजी कर किया उद्घाटन।

सहसवान- प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय के मैदान पर तहसील स्तरीय सहसवान सुपर प्रीमियर लीग नाइट टूर्नामेंट सीजन-3 का भव्य शुभारंभ बड़े ही उत्साह और जोश के साथ किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव हाजी शाहिद अली खान ने फीता काटकर एवं बल्लेबाजी कर किया।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हाजी शाहिद अली खान का एसएसपीएल कमेटी द्वारा फूलमालाओं से गर्मजोशीपूर्वक स्वागत किया गया तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए हाजी शाहिद अली खान ने कहा ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल युवाओं में खेल भावना को बढ़ाती हैं, बल्कि उनके शारीरिक,मानसिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।खिलाड़ियों को सदैव खेल भावना से खेलना चाहिए, न कि दर्शक भावना से।


सच्चा खिलाड़ी वही है जो अनुशासन, समर्पण और प्रदर्शन से खेल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाए।उन्होंने आगे कहा कि सहसवान जैसे कस्बे में इस स्तर की नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं को सही दिशा देने का कार्य कर रहा है। यह प्रयास प्रशंसनीय है, जो क्षेत्र में खेल और एकता की भावना को प्रोत्साहित कर रहा है।

इस अवसर पर एसएसपीएल कमेटी के सदस्य फ़राज़ खान, शरीफ अहमद,काशिफ अली खान,असिम अली, चंचल वर्मा, मेराज आलम, मुनीर बाबू, शादाब रेना,आफाक खान,दानिश,फैसल,अर्शी खान,शाज़ेब खान,शहीद खान,शमशुल खान,शाज़ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मैदान पर मौजूद दर्शकों ने उद्घाटन मैच का भरपूर आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe