Etawah New: मुस्कान अभियान के तहत पुलिस ने लावारिस बालक को उसके पिता को सबकुशल सौंपा
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: कोतवाली पुलिस ने स्टेशन मार्ग जैन मंदिर निकट करीब तीन वर्ष की एक बालिका को लावारिस अवस्था में पाया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बालिका को कोतवाली में सुरक्षित रखा और उसके माता-पिता की खोजबीन शुरू की।थाना प्रभारी निरीक्षक ने अभियान मुस्कान के तहत पुलिस दल की तीन टीमें बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में बालिका के लापता माता-पिता की खोजबीन में जुटाया और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर बालिका का फोटो वायरल कराया। उपनिरीक्षक ललित चतुर्वेदी और पुलिस टीम के सिपाही अवनीश कुमार आदि ने बालिका के पिता मोहल्ला मोहन की मढेया निवासी बंटी को मात्र एक घंटे उपरांत खोज निकालकर मिला हुआ तीन वर्षीय पारस को उसके पिता बंटू को सुरक्षित सुपुर्द किया गया है। बच्चे के बाल बड़े होने पर बालक कों बालिका समझा जा रहा था। पिता ने बताया बालक है। बालो का मुंडन कराना है.
पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है और यह एक उदाहरण है कि कैसे पुलिस समाज की सेवा में तत्पर है।

