Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कांकेर: पखांजूर में अवैध शराब का बड़ा जखीरा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

 पखांजूर में अवैध शराब का बड़ा जखीरा जब्त, आरोपी गिरफ्तार।


पत्रकार स्वतंत्र नामदेव 

कांकेर जिला ब्यूरो


पखांजूर पुलिस को अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी सफलता मिली है। थाना पखांजूर में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर) वेदन सलामे के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्रवाई में, ग्राम शुभपल्ली पखांजूर से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई है।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मिन्टू सरकार उर्फ सोनू पिता लक्ष्मण सरकार (उम्र 33 वर्ष) के किराए के मकान पर छापा मारा। आरोपी मिन्टू सरकार को मौके पर अवैध रूप से शराब रखकर ग्राहकों की तलाश करते हुए पकड़ा गया।

रेड के दौरान आरोपी के मकान की तलाशी लेने पर, पुलिस ने 11 पेटी अंग्रेजी शराब 'गोवा व्हिस्की' बरामद की। जब्त शराब में कुल 528 पौवे थे, जिनका कुल आयतन 95.04 लीटर (95040 मिलीलीटर) है। जब्त शराब की कीमत ₹63,360/- (तिरसठ हजार तीन सौ साठ रुपये) आंकी गई है। शराब की बोतलों पर (केवल मध्य प्रदेश में बिक्री हेतु) लिखा होना पाया गया है।

सहायक उप निरीक्षक वेदन सलामे ने बताया कि आरोपी मिन्टू सरकार उर्फ सोनू के पास शराब रखने और बिक्री करने का कोई वैध लाइसेंस या कागजात नहीं मिला। इस पूरे ऑपरेशन में सउनि. शर्मा, ठाकुर, प्र.आर. 102, 652, आर. 1198, 1207 और म.आर. 247 का स्टाफ शामिल था। पुलिस ने इस कार्रवाई के लिए दो स्थानीय गवाहों को भी मौके पर मौजूद रखा।

आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

आरोपी मिन्टू सरकार  के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 00/2025 दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को तत्काल मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना पखांजूर पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों के हौसले पस्त हुए हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe