परलकोट में मौसम की मार से किसान बेहाल, अर्ली वैरायटी की धान की फसल पर संकट।
पत्रकार स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
परलकोट क्षेत्र के किसानों पर इस समय मौसम की अचानक बदली करवट ने चिंता की लकीरें खींच दी हैं। धान की फसल, जो कि पक कर लगभग कटाई के लिए तैयार है, पर लगातार हो रही बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
क्षेत्र के अधिकतर किसान दोहरी फसल लेने के उद्देश्य से अर्ली वैरायटी (जल्दी पकने वाली किस्म) के धान की बुवाई करते हैं। इसी कारण उनकी फसल अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा जल्दी तैयार हो जाती है। लेकिन, कटाई से ठीक पहले मौसम के तेवर बदलने और लगातार हो रही बारिश से किसान गंभीर रूप से चिंतित हैं।
समाज सेवक असीम मंडल ने इस संबंध में बताया कि, "परलकोट क्षेत्र के अधिकतर किसानों का धान लगभग पक कर तैयार होने को है। अचानक मौसम के मिजाज में बदलाव आने से किसान बेहाल हैं। लगातार बारिश हो रही है और यदि यह जारी रही, तो खेत में अधिक पानी जमा होने से तैयार फसल के खराब होने का भय सता रहा है।"
किसान कुमारेश का कहना है कि अगर यह बारिश नहीं रुकी, तो खड़ी फसलें खेत में ही गिर सकती हैं या अंकुरित हो सकती हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।