रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद
9452755077
जुमे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न, विजयदशमी पर फर्रुखाबाद में प्रशासन अलर्ट, पुलिस ने की निगरानी
फर्रुखाबाद में विजयदशमी और जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर रहा। जिले में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी।सुबह से ही पुलिस मस्जिदों के आसपास सक्रिय हो गई थी। फतेहगढ़ शहर और ग्रामीण इलाकों में पुलिस और प्रशासन खासा चौकन्ना रहा। शहर जामा मस्जिद और रकाबगंज तिराहा मस्जिद जान अली पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। मऊदरवाजा और शहर कोतवाली पुलिस भी सक्रिय रही।
सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया गया। जिले में करीब 2000 पुलिसकर्मी तैनात रहे। नमाज शुरू होने के दौरान पुलिस ने विशेष चौकसी बरती और आसपास के इलाकों में लगातार गश्त करती रही, हर आने-जाने वाले पर नजर रखी गई।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के नेतृत्व में लाल गेट से बीबीगंज चौकी तक भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल ने भी स्थिति पर पूरी नजर रखी। सभी थानेदारों को चौकसी बनाए रखने और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए थे।
दोपहर में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा हुई। इससे पहले भी पुलिस शहर में लगातार गश्त करती हुई नजर आई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनी रही।