Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हरदोई: प्रशिक्षु सीओ व थाना प्रभारी हरे कृष्णा शर्मा ने यातायात एवं साइबर सेल के विषय में 16 बिंदुओं पर चर्चा की

 चन्दगीराम मिश्रा

हरदोई यूपी

 कोतवाली मल्लावां में पीस कमेटी की बैठक में यातायात से संबंधित  दिशा निर्देश दिये गए।


 प्रशिक्षु सीओ व थाना प्रभारी हरे कृष्णा शर्मा ने यातायात एवं साइबर सेल  के विषय में 16 बिंदुओं पर चर्चा की।


मल्लावां हरदोई,थाने में हुई पीस कमेटी की बैठक में आए दिन हो रही मोटर दुर्घटनाओ पर चिंता व्यक्त की गई और यातायात से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश बताये गए। ।  समय 2:00 बजे से  बैठक प्रारंभ हुई  थाना प्रभारी हरे कृष्णा शर्मा ने लोगों को बताया कि आजकल लोग परिवहन संबंधित निर्देशों का पालन नहीं करते हैं जल्दबाजी में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं जिनमें मृत्यु का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा की कुछ यातायात से संबंधित निर्देशों का  पालन किया जाए तो दुर्घटनाओं से काफी हद तक बचा जा सकता है। जानकारी के अभाव में लोग इस पर ध्यान नहीं देतेहैं। थाना प्रभारी ने  16 बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दुपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग जरूर किया करें। निर्धारित गति से अधिक तेज वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय किसी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए। वाहन को बीच सड़क पर खड़ा ना करें, वाहन को खड़ा करते समय वाहन को लाक जरूर कर दें,।वाहन को निश्चित सुरक्षित स्थान पर ही खड़ा करें, आगे उन्होंने बताया कि वाहन पर किसी जाति संप्रदाय वर्ग विशेष जाति सूचक शब्दों के स्टीकर ना लगाए वहीं वाहन चलाते समय करतब इत्यादि ना करें, वाहन में किसी भी प्रकार का मोडिफिकेशन अथवा ढांचे में परिवर्तन ना कराएं, वाहन के शीशों पर काली फिल्म इत्यादि ना लगाये, वाहन में निर्धारित व्यक्तियों से ज्यादा व्यक्ति ना बैठाये।

वाहन के संबंध में अपने संपूर्ण दस्तावेज पूर्ण रखें वाहन में निर्धारित सीमा से अधिक ध्वनि प्रसारण करने वाले हार्न का प्रयोग ना करें।वाहन चलाते समय ट्रैफिक सिग्नल चेतावनी का  संकेत का शक्ति से पालन करें वाहन चलाते समय मोबाइल इत्यादि का प्रयोग ना करें। किसी भी आपातकाल अथवा दुर्घटना की स्थिति में नजदीकी पुलिस सहायता केंद्र थाना 112 पर जरूर संपर्क करें। इसी बीच बैठक में आए हुए नगर भाजपा संगठन से जुड़े हुए लोगों ने आपत्ति दर्ज कराकर कहां कि मोटरसाइकिल चेकिंग के दौरान लोगों से अभद्रता की जा रही है 


इस पर प्रभारी निरीक्षक ने शिकायतकर्ता को बुलाया जो मौके पर नहीं पहुंचा जबकि प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिकायतकर्ता को बुलवाइए मैं अपने सिपाही को बुलवाकर आमने-सामने पूछताछ करूंगा परंतु पीड़ित मौके पर नहीं पहुंचा संगठन के पदाधिकारी गण काफी देर तक इंतजार करते रहे फिर भी प्रभारी निरीक्षक ने आश्वासन दिया कि भद्रता करने वाले सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। पीस कमेटी की बैठक में भास्कर मिश्रा सभासद, जय राम प्रधान, गोसवा  ग्राम प्रधान तेंदुआ, वीरेंद्र मिश्रा उज्जवल गुप्ता शिवम गुप्ता आदि मीडिया कर्मियों सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe