आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
झांसी दिनांक 05 दिसम्बर 2025
संकल्प में कभी कोई विकल्प नहीं होता: मा0 अध्यक्ष राज्य महिला आयोग
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
विभागीय योजनाओं से अधिक से अधिक महिलाओं को लाभान्वित करायें अधिकारी
अभिभावक बेटियों को अनिवार्य रुप से शिक्षित बनायें
राजकीय बालिका विद्यालय सकारात्मक ऊर्जा का केन्द्र
झांसी: मा0 अध्यक्ष, (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त), उ0प्र0, राज्य महिला आयोग डाॅ0 बबीता सिंह चौहान जी द्वारा मा0 सदस्य राज्य महिला आयोग श्रीमती अर्चना पटेल के साथ अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण, सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज में शक्ति संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग एवं सर्किट हाउस सभागार में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मा0 अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग द्वारा सर्वप्रथम जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उन्होंने अल्ट्रासाउण्ड सेंटर, ओपीडी, लेबर रुम एवं महिला वार्ड में महिला मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का जायजा लिया तथा महिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती महिलाओं से उनका हाल-चाल जाना, यहां पर मा0 अध्यक्षा द्वारा गोद भराई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग कर जन्म लेने वाली 01 दिवसीय शिशु बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया। इस दौरान उन्होंने 10 शिशु बालिकाओं की माताओं को जन्मोत्सव बधाई पत्र, बेबी किट एवं मिष्ठान वितरित करते हुये कहा कि बेटे एक परिवार का और बेटियां दो परिवारों का नाम रोशन करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूर्ण तत्परता के साथ प्रगतिशील है। प्रत्येक अभिभावक अपनी बेटियों को अनिवार्य रुप से शिक्षित बनायें, जिससे वह आत्मनिर्भर बनकर समाज एवं देश में अपनी एक अद्वितीय छवि प्रस्तुत कर सके।
इसके उपरान्त मा0 अध्यक्षा द्वारा सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज में आयोजित शक्ति संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। यहां पर सदस्य राज्य महिला आयोग श्रीमती अर्चना पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से वृद्वावस्था तक विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। बेटियां इन योजनाओं का लाभ लेकर जीवन में आत्मनिर्भर बने।इस दौरान मा0 अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के लिए राजकीय महिला विद्यालय सकारात्मक ऊर्जा का सबसे बड़ा केन्द्र है। बालिकायें विद्यार्थी जीवन में प्रत्येक समय सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहकर अपने अधिकारों के प्रति सदैव जागरुक रहें। वर्तमान समय में बेटियां, बेटों की अपेक्षा अधिक प्रतिभावान एवं दृढ़निश्चयी हैं। प्रत्येक बेटी शिक्षा के शस्त्र को अपनाकर अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों का दृढ़तापूर्वक सामना करे। केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा नारी को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रत्येक समय कार्य किये जा रहे है। "संकल्प में कभी कोई विकल्प नहीं होता" इस हेतु बेटियां अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर अपने स्वप्न को साकार बनाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहें।
इसके पश्चात मा0 अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन सर्किट हाउस सभागार में किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 06 प्रकरण प्राप्त हुए, जो पुलिस विभाग से सम्बन्धित रहे।
जनसुनवाई कार्यक्रम में पुलिस विभाग, महिला कल्याण विभाग, उद्योग विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, अल्पसंख्यक विभाग एवं पंचायती राज विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योेेजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी।
महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में मा0 अध्यक्षा ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने विभाग में संचालित सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक महिलाओं को लाभान्वित करायें। पुलिस विभाग के अधिकारी ग्रामीण एवं जनजातीय क्षेत्रों में एण्टी रोमियो एवं मिशन शक्ति सहित महिलाओं एवं बालिकाओं के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं एवं हेल्पलाइन नम्बरों का व्यापक रुप से प्रचार-प्रसार करायें। जिला पंचायत राज अधिकारी जनपद में स्थापित सभी ग्राम पंचायतों के प्रत्येक गांव में कम से कम 02 सार्वजनिक शौचालय अनिवार्य रुप से बनवायें, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं एवं बालिकाओं को शौचालय का प्रयोग करने हेतु जागरुक भी करें।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सुधाकर पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डाॅ0 राजनारायण, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ0 प्रियका चैबे, एनेस्थेटिक्स डाॅ0 के0के0 जैन, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक रजनेश कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बिपिन कुमार, महिला थानाध्यक्ष रजनी बाला, जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी शिवराम सिंह, अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।


