चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी,
दशहरा पर्व पर 70 फिट ऊंचे रावण के पुतले का हुआ दहन संस्कृति कार्यक्रम देख दर्शक झूम उठे ।
दोआतिशबाजो के मुकाबले के साथ हुआ पुतला दहन भगवान श्रीराम के लगे जयकारे।
मल्लावां हरदोई, नगर में स्थित जूनियर हाई स्कूल मैदान में छठवें दशहरे का भव्य संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाजसेवी एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल जायसवाल द्वारा प्रत्येक वर्ष दशहरा पर्व पर रावण पुतला दहन का संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। छठवें वर्ष कार्यक्रम में प्रकृति ने काफी बाधा डाली लेकिन प्रभु श्री राम की लीला मे प्रकृति का भी कोई जोर नहीं चला अपने निश्चित समय पर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। नगर की जनता का भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भरपूर सहयोग रहा। संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति में मुंबई से आए कलाकारों ने आयोजन कर समां बांध दिया। तथा श्रोताओं का मन मोह लिया श्रोता कार्यक्रम के आखिरी समय तक मैदान में जमे रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल को आना था लेकिन किन्हीं कारणों वश उनका कार्यक्रम रद्द हो गया जिससे कार्यकर्ताओं में मायूसी देखी गई।कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य इंजीनियर अवनीश कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर आए हुए कलाकारों का स्वागत किया आयोजक विशाल जायसवाल को धन्यवाद व्यापित किया समाजसेवी विशाल जायसवाल ने माननीय सदस्य को रामनामी पटका पहनकर भगवान श्री राम की प्रतिमा भेंट की वही कार्यक्रम में पहुंचे उप जिला अधिकारी एन राम बिलग्राम क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश बिलग्राम प्रशिक्षु क्षेत्राधिकार एवं प्रभारी मल्लावां हरे कृष्णा शर्मा का आयोजक विशाल जायसवाल ने स्वागत किया भाजपा नेता राजेश पाठक एस डी ग्रुप के मलिक श्यामू द्विवेदी भास्कर मिश्रा व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष टीटू गुप्ता सहित सभी महानुभावों का सम्मान कर माल्यार्पण किया। इस मौके पर निलेश गुप्ता विवेक सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख मास्टर हरिपाल डा आरिफ मनोज अभिनेत्री आदि ने उपस्थिति दर्ज कराई। इन सभी महानुभावों का तथा पत्रकार साथियों का समाज सेवी विशाल जायसवाल द्वारा माला पटका व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम बिलग्राम पुलिस क्षेत्राधिकार बिलग्राम मल्लावां थाना प्रभारी प्रशिक्षण सीईओ हरे कृष्णा शर्मा अपनी टीम के साथ कार्यक्रम के समापन तक बन रहे। भारी भीड़ को देखते हुए नगर की मुख्य सड़क हरदोई कानपुर रोड को कुछ देर के लिए भारी ट्रैफिक बंद कर दिया गया। सभी दर्शक आराम से अपने घर पहुंचे कार्यक्रम बहुत ही सुंदर संपन्न हुआ सभी आए हुए महानुभावों का आयोजन विशाल जायसवाल ने आभार व्यक्त किया।