मुक़ाम हनुमान पंच मुखी मंदिर लाल चौक सीरिनगर कश्मीर
संवाददाता: ग़ुलाम जीलानी कुरैशी
विषय: काली माता की पूजा के शुभ अवसर पर एस एस पी सीरिनगर कश्मीर का जनता को पैगामदिनांक 19अक्टूबर को बंगाली समुदाय द्वारा पंच मुखी हनुमान मंदिर मैं माता काली की पूजा अर्चना की गई,,,
यह उत्सव पिछले 30 साल से बंगाली समुदाय द्वारा मनाया जाता है,, इस पर्व मैं हर समुदाय के लोग उपस्थित होते हैँ।
इस शुभ अवसर पर एस एस पी सीरिनगर कश्मीर उपस्थित हुवे और उन्होने सबको दीवाली की शुभ कामनाएं दीं और सबसे भाई चारे की अपील की और भारत वासियों को कश्मीर आने की दावत दी
उन्होने काली माता की पूजा अर्चना मै भी भाग लिया इस शुभ अवसर पर तमाम समुदाय के लोग उपस्थित रहे और सबने पूज अर्चना मैं भाग लिया