चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन गुमटियों की कुंडी ताला पल्ला तोड़कर नगदी रुपए चुरा ले गए
मलावा हरदोई बाबा सुनासीर नाथ मंदिर पर अज्ञात चोरों ने गेट के बहार रखी गुमटियों के ताला कुंडी व फंटी तोड़कर रखा सामान रुपए चोरी कर ले गए।
बाबा सुनासीर नाथ मंदिर के सामने प्रसाद मिष्ठान की गुमटियां राखी हुई जिनमें दीपावाली की बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा आधा दर्जन गुमटियों के कुंडी तला पल्ला तोड़कर जरूरतमंद सामान रखी नगदी पार कर दिया जिसमें हरी राम सुनासी ,परशुराम सुनासी देवारी लाल सुनासी राकेश गुप्ता मल्लावां विजय पाल कलियान पुर, राजेंद्र लच्छीपुर इन दुकानदरों की गुमटियों को चोरों ने नुकसान पहुंचाया है
जैसे ही सुबह दुकानदार मंदिर ग्राउंड पहुंचे देखा कि गुमटियां टूटी दिखाई दी पड़ी दुकानदरों ने डायल 112 नंबर पुलिस को बुलाया मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय थाना मल्लावा को सूचना दिया मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु सीओ हरे कृष्ण शर्मा ने अज्ञात चोरों द्वारा की गई चोरी को सीसीटीवी कैमरा को देखने व छानबीन शुरू कर आगे की कार्यवाही सुरु की।