Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कानपुर देहात: हर घर स्वादेशी घर घर स्वादेशी संकल्प भारत आत्म निर्भर भारत : राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला

 कानपुर देहात 

सुरेन्द्र मिश्रा 

हर घर स्वादेशी घर घर स्वादेशी संकल्प भारत आत्म निर्भर भारत : राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला 


कानपुर देहात आत्मनिर्भर भारत संकल्प की प्रेस कॉन्फ्रेंस भाजपा पार्टी कार्यालय माती में संपन्न हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस को जिला अध्यक्ष रेणुका सचान राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला विधायक पूनम संखवार द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रतिभा शुक्ला ने बताया जनता को जागरूक करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी उत्पादक के उपयोग के लिए आवाहन किया है संगठन के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान चलाया जा रहा है आतंकवाद की जड़ का साथ देने वाले देश के उत्पाद का बहिष्कार जरूरी है दीपावली पर रंग बिरंगी चीनी बल्ब वारी झालर के खरीद के बजाय भारतीय झालरों का उपयोग किया जाए हम संकल्प ले हम भारतीय उत्पाद को प्राथमिकता देंगे ताकि भारत देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सके विधायक पूनम शंखवार ने कहा दीपावली और करवा चौथ के अवसर पर हम देश के बने करवा, डेलिया, व अन्य सामान का प्रयोग करें एवं मोमबत्ती आदि देसी वस्तुओं का प्रयोग करें एवं लोगों को इसके लिए जागरूक करें जिला अध्यक्ष रेणुका सचान ने कहा 1 नवंबर से 30 नवंबर तक स्वदेशी भाषण प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता संपन्न होगी इस प्रतियोगिता में छात्रों को ज्ञान और विचार साझा करने का मौका मिलेगा 1 दिसंबर से 25 दिसंबर तक घर-घर संपर्क अभियान स्वदेशी अपनाओ के तहत घर-घर तक पहुंचाया जाएगा  1 नवंबर से 15 नवंबर तक छोटे व्यवसाय उद्योगों को प्रोत्साहित किया जाएगा एवं छात्रों को लोकल अपने एवं नवाचार की ओर प्रेरित किया जाएगा 30 अक्टूबर तक स्वदेशी मेला आयोजन किए जाएंगे।


 1 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ और पदयात्रा संपन्न होगी स्वदेशी और गर्व से एक हो यह स्वदेशी है जैसे नारों के जरिए अभियान को गति दी जाएगी 16 नवंबर से 30 नवंबर तक महिला युवा सम्मेलन किया जाएगा 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक छोटे  विक्रेताओं और कारीगरों को निर्भरता की दिशा में बढ़ावा दिया जाएगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभियान संयोजक मलखान सिंह चौहान मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा रहे।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe