Etawah News: जसवंतनगर में कोचिंग सेंटर में साइबर सुरक्षा पर जागरूक अभियान चलाया
रिपोर्ट एम एस वर्मा TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर थानाध्यक्ष कमल भाटी द्वारा स्थानीय एजुकेशन एरीना कोचिंग सेंटर में विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के तहत छात्रों को बताया कि वर्तमान समय में केवाईसी स्पैम के नाम पर कई प्रकार के साइबर अटैक किए जा रहे हैं, जिनका शिकार आम लोग बन रहे हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक कमल भाटी ने छात्रों को सावधान करते हुए कहा कि किसी भी अनजान लिंक, मैसेज या कॉल के माध्यम से मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। उन्होंने समझाया कि साइबर अपराधी बैंक, कंपनी या सरकारी एजेंसियों का रूप लेकर लोगों के खाते से पैसे उड़ा लेते हैं। इस मौके पर उन्होंने छात्रों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के तरीके बताए और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम में कोचिंग संचालक और शिक्षकगणों ने पुलिस द्वारा दी गई उपयोगी जानकारी के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने और डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं।