Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फर्रुखाबाद: सीपी इंटरनेशनल स्कूल, फर्रुखाबाद में छात्र संसद कार्यक्रम का भव्य आयोजन

 संवाददाता  रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 9452755077


सीपी इंटरनेशनल स्कूल, फर्रुखाबाद में छात्र संसद कार्यक्रम का भव्य आयोजन 


फर्रुखाबाद, 11 अक्टूबर 2025 – सीपी इंटरनेशनल स्कूल, फर्रुखाबाद में आज छात्र संसद कार्यक्रम का भव्य आयोजन अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती आरती सिंह, पुलिस अधीक्षक, फर्रुखाबाद रहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां शारदे की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।



मुख्य अतिथि का स्वागत सीपी विद्या निकेतन, कायमगंज के प्रधानाचार्य योगेश तिवारी ने अपने स्वागत उद्बोधन के माध्यम से किया। इसके उपरांत निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल, उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे, प्राचार्य श्री संजय बिष्ट, सीपीवीएन (हिंदी माध्यम) के प्रधानाचार्य योगेश तिवारी तथा सीपीबीएन (अंग्रेज़ी माध्यम) के उपप्रधानाचार्य श्री जैना जी ने मुख्य अतिथि को बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।


कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों द्वारा वास्तविक संसद की तर्ज पर छात्र संसद का गठन किया गया, जिसमें विपक्ष के छात्र सांसदों ने बेरोजगारी, शिक्षा, मीडिया की स्वतंत्रता जैसी विभिन्न सामाजिक एवं राष्ट्रीय समस्याओं पर सारगर्भित प्रश्न प्रस्तुत किए। सत्ताधारी पक्ष के छात्र सांसदों ने विपक्ष द्वारा उठाए गए प्रश्नों के तार्किक एवं प्रभावी उत्तर देकर अपनी सूझबूझ और नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया।


मुख्य अतिथि आरती सिंह ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा —


> “छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समय प्रबंधन, अनुशासन और उद्यमिता का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है।”

उन्होंने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया पर बढ़ते साइबर फ्रॉड से सावधान रहने की सलाह दी तथा सरकार द्वारा जारी सुरक्षा एवं संपर्क सूत्रों की जानकारी भी साझा की।


निदेशक डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा —


> “ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, संवाद कौशल और जिम्मेदारी की भावना को विकसित करते हैं।”


उपनिदेशक श्रीमती अंजू राजे ने कहा —


> “छात्र संसद जैसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों को लोकतंत्र की प्रक्रिया को समझने और समाज के प्रति संवेदनशील बनने की प्रेरणा देती हैं।”


त में प्रधानाचार्य श्री संजय बिष्ट ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम का संचालन  शिवा सिंह ने अत्यंत प्रभावशाली एवं आकर्षक ढंग से किया।

कार्यक्रम में मऊदरवाजा थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह प्रधानाचार्य संजय बिष्ट, मीडिया प्रभारी श्रवण ,नवीन शाक्य, अतुल श्रीवास्तव, लक्ष्मी यादव, ज्योति प्रधान, शिवानी मिश्रा, रश्मि तिवारी, विवेक राजपूत, देवानंद राजपूत, भारती मिश्रा, संगीता सारस्वत सहित सभी शिक्षकों का उल्लेखनीय योगदान रहा।


वाइट मिथिलेश अग्रवाल

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe