Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फर्रुखाबाद: पति से विवाद के बाद कमरे में कर रही थी फांसी लगाने का प्रयास, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बचाया

 रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 9452755077


पति से विवाद के बाद कमरे में कर रही थी फांसी लगाने का प्रयास, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बचाया


फर्रुखाबाद : पति से विवाद हुआ तो महिला ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी का फंदा गले में डाला हुआ था  पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे बीबीगंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार और पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर महिला को बाहर निकाला।थाना मऊदरवाज़ा बीबीगंज चौकी में मुकेश यादव पुत्र सोनेलाल यादव निवासी खंदिया अहमदगंज थाना मऊ दरवाजा की महिला पूनम पत्नी रामलड़ते ने घर का गेट बंद कर लिया है हमें शक है कि उसने फांसी लगा ली है  जिसकी सूचना पुलिस को दी गई l 


बीबीगंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार , कांस्टेबल नितिन कुमार और कांस्टेबल नरेश,जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची जाकर देखा तो घर के अंदर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है जिस पर वहां मौजूद आसपास के लोगों के द्वारा व पुलिस बल के द्वारा वीडियो ग्राफी कर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया जहां पर पूनम उपरोक्त बेहोशी हालत में पड़ी थी  l कांस्टेबल नितिन कुमार ने जिसे सीपीआर देकर होश में लाने का प्रयास किया गया कुछ समय बाद पूनम के होश में आने पर  तत्काल एंबुलेंस को सूचना देकर एंबुलेंस के माध्यम से पूनम को  राम मनोहर लोहिया के लिए भेजा गया l पुलिस की बड़ी सफलता देखने को मिली है बीबीगंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार कांस्टेबल नितिन कुमार और नरेश को वहां के लोगों ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया यह सफलता से लोगों ने प्रशंसा की।


 थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह  ने बताया कि - *महिला की पहचान:* पूनम, पत्नी रामलड़ते, निवासी खंदिया अहमदगंज *घटना का कारण:* अभी तक स्पष्ट नहीं- *पुलिस की कार्रवाई:* मौके पर पहुंच कर दरवाज़ा तोड़कर महिला को बचाया गया और सीपीआर दिया गया -महिला को एंबुलेंस द्वारा लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया *स्थानीय प्रशासन:* मौके पर शांति व्यवस्था कायम,यह देखकर राहत मिली कि पुलिस की तत्परता से महिला की जान बच गई। अब आगे की जांच और कार्रवाई जारी होगी।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe