Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फर्रुखाबाद: महिलाओं को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, प्रधान पर आरोप, बोले- कागजात पूरे नहीं

 रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 

9452755077


महिलाओं को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, प्रधान पर आरोप, बोले- कागजात पूरे नहीं

फर्रुखाबाद थाना मऊदरवाज़ा क्षेत्र ग्राम पंचायत खुम्मरपुर तुर्कीपुर में शमशाबाद विकासखंड की ग्राम पंचायत तुर्कीपुर में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए l थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि  मिशन शक्ति फेस-5 के तहत एंटी रोमियो टीम ने काम्पोजिट स्कूल न्यामतपुर सरेया में बालिकाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के बारे में जागरूक किया। इस दौरान टीम ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी, जैसे कि:


1. वूमेन पॉवर लाइन 1090

2. महिला हेल्पलाइन 181

3. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076

4. पुलिस हेल्पलाइन 112

5. चाइल्ड हेल्पलाइन 1098

6. स्वास्थ्य सेवा 102/108

7. साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930

टीम ने कौशल विकास योजना, उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना, वन स्टॉप सेंटर योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और निराश्रित महिला पेंशन योजना जैसी सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।

इस दौरान महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के बारे में जानकारी दी गई। हालांकि, कार्यक्रम में मौजूद कई महिलाओं ने सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने की शिकायत की।


 जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्गदर्शन में महिला कल्याण विभाग द्वारा 17 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित किया गया था। हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन की निर्मला राजपूत और पूजा कुमारी ने महिलाओं को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी। उन्हें जनपद में संचालित वन स्टॉप सेंटर और सरकार द्वारा जारी टोल-फ्री नंबरों के बारे में भी बताया गया। वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर पूजा ने 181 हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


जेंडर स्पेशलिस्ट निर्मला राजपूत ने कहा कि यदि कोई महिला पात्रता की श्रेणी में आती है, तो उसे सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य मिलेगा, भले ही उसने किसी पर आरोप लगाए हों या वह जेल गई हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल आधार कार्ड दिखाने से लाभ नहीं मिलता; इसके लिए सभी आवश्यक दस्तावेज पूरे होने चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी केवल प्रक्रिया बताते हैं, योजना का लाभ तभी मिलता है जब लाभार्थी सभी शर्तें पूरी करता हो।


ग्राम तुर्कीपुर की निवासी अंजुम पत्नी एजाज खान ने प्रधान पर आरोप लगाया कि उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। अंजुम ने दावा किया कि उन्होंने मौजूदा प्रधान दिलशाद को कई बार दस्तावेज दिए, लेकिन प्रधान कहते हैं कि उन्हें कागजात नहीं मिले। अंजुम ने यह भी कहा कि पिछले 10 सालों से, जिसमें पूर्व प्रधान का कार्यकाल भी शामिल है, उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।

मौजूदा प्रधान दिलशाद ने महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने महिला से आधार कार्ड और बैंक पासबुक मांगी थी, लेकिन उसने उपलब्ध नहीं कराए। प्रधान के अनुसार, महिला ने आवास की मांग की थी, और उसे कई बार दस्तावेज लाने को कहा गया, पर वह नहीं लाई। प्रधान ने बताया कि महिला ने यह भी कहा कि उसे जेल भिजवा दिया गया है, इसलिए वह दस्तावेज नहीं देगी। दिलशाद ने आरोप लगाया कि महिला अपने कर्मों के कारण जेल गई थी, फर्जी बैनामा कराने के मामले में पूर्व प्रधान के कार्यकाल में। इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह, ग्राम प्रधान दिलशाद सिद्दीकी भाजपा नेता साजिद खान, सद्दाम हुसैन उप निरीक्षक अब्दुल खालिद ,महिला सिपाही सोनी, मोनिका तिवारी गोल्डी राजपूत, कांस्टेबल सौरभ चौधरी, रवि चौधरी,जितेंद्र, आदि लोग मौजूद रहे



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe