चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन बीजीआरएम ग्राउंड बिलग्राम में आयोजित हुआ।
एसडीएम व विधायक की माता जी विमल सिंह ने बिजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया
बिलग्राम हरदोई युवा कल्याण विभाग द्वारा बिलग्राम में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन बीजीआरएम ग्राउंड में किया गयाआयोजन के मुख्य अतिथि मा, विधायक आशीष सिंह आशु जी की माता जी विमल सिंह के द्वारा किया गया । इस स्पर्धा में विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख माधोगंज अध्यक्ष नगर पालिका बिलग्राम उप जिलाधिकारी इ एन राम बिलग्राम खंड विकास अधिकारी बिलग्राम खंड शिक्षा अधिकारी बिलग्राम खंड विकास अधिकारी माधोगंज रहे।
इसका आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बिलग्राम श्री राज गोपाल मौर्य जी के द्वारा किया गया इस स्पर्धा में एथलेटिक्स वॉलीबॉल कबड्डी जूडो कुश्ती का आयोजन किया गया विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालय इंटर कॉलेज के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भागलिया । सब जूनियर वॉलीबॉल बालिका में कस्तूरबा गांधी विद्यालय बिलग्राम प्रथम तथा डीपीएसडी इंटर कॉलेज द्वितीय रही । जूनियर वॉलीबॉल डीपीएसडी इंटर कॉलेज प्रथम विजेता बालक रही 100 मीटर रेस में सीनियर करन प्रथम रहे अस्था प्राथम रही विधान सभा मेंप्रथम आने वाले प्रतिभागियों को सासंद स्तर पर प्रतिभाग कराया जाएगा खेल शिक्षक, धर्मेंद्र सिंह, आसिम अली, हर्षित सरोज रावत, विशाल सिंह ,और पी आर डी जवान उपस्थित रहे।



 
 
 
 
 
 
 
 
 
 


