रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 9452755077
लाइब्रेरी के बेसमेंट में बने सेफ्टी टैंक में हुआ भीषण विस्फोट, दरोगा के पुत्र सहित दो की मौत, पांच छात्र घायल
फर्रुखाबाद : एशिया की सबसे बड़ी सातनपुर आलू मंडी के करीब स्थित एक तीन मंजिला बिल्डिंग के बेसमेंट में लाईब्रेरी चल रही है। बने सेफ्टी टैंक में शनिवार दोपहर के समय अचानक भीषण विस्फोट हो गया जिसमें दो लोगो के चीथड़े उड़ और लाइब्रेरी में पढ़ने वाले पांच बच्चे घायल हो गए। सभी को आनन फानन में जिला अस्पताल लोहिया में भेजा गया जहां डॉक्टर ने आकाश सक्सेना पुत्र राजेश सक्सेना उम्र 25 वर्ष व आकाश कश्यप पुत्र दीपक कश्यप निवासी निंनौआ को को मृत घोषित कर दिया ।
वीओ - थाना कादरी गेट क्षेत्र में स्थित एशिया की सबसे बड़ी सातनपुर आलू मंडी रोड पर स्थित कटियार कोल्ड के सामने द सन लाइब्रेरी व कोचिंग सेंटर का संचालन होता है। जिसको थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम गुठिना निवासी योगेश राजपूत व रविन्द्र शर्मा बीते कुछ महीनों से संचालित कर रहे थे। दोपहर लगभग शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे बच्चे कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे थे, उसी दौरान अचानक कोचिंग सेंटर में भीषण विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना भयानक था की कोचिंग सेंटर की दीवार टूटकर दूर जा गिरी, दीवार की ईंटे भी काफी दूर सड़क पर बिखर गयीं।
घटना के दौरान पहली मंजिल पर पढ़ रहे 10 वर्षीय अभय पुत्र सुदीप श्रीवास्तव, 10 वर्षीय निखिल पुत्र नीलू यादव, 12 वर्षीय निखिल पुत्र नीलू यादव निवासी गुंजन बिहार कालोनी, 14 वर्षीय अंशुल पुत्र प्रदीप यादव व 13 वर्षीय आयुष यादव पुत्र प्रदीप यादव निवासी ग्राम मीरपुर, 14 वर्षीय अभय राजपूत पुत्र रघुवीर निवासी टिकुरियन नगला व 17 वर्षीय प्रभात पुत्र बबलू के साथ ही 25 वर्षीय आकाश सक्सेना पुत्र राजेश सक्सेना, 12 वर्षीय रिदम यादव पुत्र विवेक यादव, अंशिका गुप्ता पुत्री पंकज गुप्ता निवासी सेंट्रल जेल चौराहा, के साथ 24 वर्षीय आकाश कश्यप पुत्र दीपक कश्यप निवासी निंनौआ फतेहगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गये। अंशुल यादव व आयुष के साथ ही प्रभात व अभय राजपूत का निजी अस्पताल में सेन्ट्रल जेल पर उपचार किया गया। जबकि अन्य घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा गया। जहाँ आकाश सक्सेना को डॉक्टर नाम मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल आकाश कश्यप को रेफर कर दिया गया। आकाश कश्यप की भी रास्ते में कमालगंज के निकट मौत हो गयी। मृतक आकाश सक्सेना के पिता दारोगा है और लखनऊ में तैनात हैं। वही मृतक आकाश कश्यप के पिता दीपक कश्यप नगर पालिका फर्रुखाबाद में सफाई कर्मी हैं। आकाश की माँ शशिलता व भाई अमित का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। दोनों मृतक युवक सेना भर्ती की तैयारी कर रहे थे। सूचना पर डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी व एसपी आरती सिंह लोहिया अस्पताल पंहुचे व घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिये। इसके बाद दोनों अधिकारी घटना स्तर पर पहुंचे और बारीकी सी घटना स्थल का अधीक्षक किया। मौके पर दमकल के साथ ही पुलिस फोर्स व सीओ सिटी एश्वर्य उपाध्याय, नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल मौके पर पंहुचे व जाँच पड़ताल की।
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बताया कि सेफ्टी टैंक में प्रथम दृष्टया मीथेन गैस की अत्यधिकता होने से विस्फोट होना प्रतीत हो रहा है। जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है।
महिंद्रा ट्रेक्टर एजेंसी मालिक उत्सव मिश्रा ने बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि लोग भाग खड़े हुए और लग रहा था कि आतंकी हमला हुआ है घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है विस्फोट होते ही सीसीटीवी कैमरा अभी बंद हो गया था और हमारी दुकान के साइन बोर्ड में आकर कुछ अवशेष लगे जिससे साइन बोर्ड छटग्रस्त हो गया
दुकानदार अरविंद ने बताया कि बहुत तेज धमाका हुआ था। और विस्फोट होने से बिल्डिंग के अवशेष भी यहां पर आकर गिरे हैं।
वाइट :-- आशुतोष कुमार द्विवेदी, डीएम फर्रुखाबाद
वाइट :-- आरती सिंह एसपी