चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
बड़े ही धूमधाम से निकाली गई माँ दुर्गा विसर्जन यात्रा, प्रशासन की नई गाइडलाइन से दुर्गा विसर्जन यात्रा राजघाट गंगा तट पर समापन हुआ।
मल्लावां हरदोई,नवरात्रि पर्व के अवसर पर मल्लावा नगर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना कर श्रद्धालुओं ने 9 दिन पूजन अर्चन किया। वैसे तो प्रतिमा विसर्जन के लिए पिछले वर्ष तक मेहंदी घाट गंगा तट पर ले जाया जाता था लेकिन इस बार प्रशासन ने प्रतिमा विसर्जन के लिए बिलग्राम ब्लॉक स्थित राजघाट पर ले जाने के निर्देश दिए। नगर वासियों ने बाजीगंज स्थित फूलमती मंदिर से मां दुर्गा की प्रतिमा को डीजे गाजे बाजे के साथ छोटा चौराहा बड़ा चौराहा चुंगी नंबर दो से होते हुए खेमीपुर माधवगंज सदरपुर बिलग्राम होकर राजघाट पहुंची।