छठ महापर्व की तैयारी शुरू उपविकास आयुक्त गोड्डा सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा शहरी क्षेत्रों के विभिन्न छठ घाटों का किया गया निरीक्षण ;दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश।
ठाकुरगंगटी झारखंड
राजकुमार किशोर
दिनांक 22.10.2025 को उपायुक्त , गोड्डा के निर्देश के आलोक में उपविकास आयुक्त गोड्डा श्री दीपक कुमार दूबे के द्वारा शहरी क्षेत्र के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा दयानंद जयसवाल, नगर प्रशासक सह जनसंपर्क पदाधिकारी, गोड्डा अरविंद प्रसाद अग्रवाल , सिटी मैनेजर रोहित कुमार गुप्ता उपस्थित थे।
इस दौरान मूलर्स टैंक, शिवगंगा तालाब शिवपुर राज कचहरी तालाब रौतारा कछिया नदी एवं गोढ़ी तालाब के घाटों की स्थिति का जायजा लिया गया।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी घाटों की साफ-सफाई, चेंजिंग रूम निर्माण, बेरिकेडिंग, डेंजर जोन की पहचान, विद्युत व्यवस्था और पहुंच पथ की मरम्मती समय पर पूरी की जाए।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए छठघाटों पर सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस बल की तैनाती तथा यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिए जाएं।उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ड्यूटी प्लान समय से तैयार कर लिया जाए साथ ही साथ ही डेंजर जोन में पर्याप्त चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।
उन्होंने बताया कि यह निरीक्षण प्रशासनिक तैयारियों के प्रारंभिक चरण का हिस्सा है। आगामी दिनों में सभी छठ पूजा समिति के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
ज्ञात हो कि उपायुक्त गोड्डा के निर्देश के आलोक में विभिन्न प्रखंडों में भी संबंधित अधिकारियों के द्वारा छठ घाटों निरीक्षण कर छठ घाट की साफ सफाई के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि छठ पूजा शांतिपूर्ण सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।




