Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कांकेर: मुक्तिधाम की बदहाली: शवदाह के लिए ग्रामीणों ने श्रमदान से साफ-सफाई कर पेश की मिसाल, मूलभूत सुविधाओं की कमी से आक्रोश

 मुक्तिधाम की बदहाली: शवदाह के लिए ग्रामीणों ने श्रमदान से साफ-सफाई कर पेश की मिसाल, मूलभूत सुविधाओं की कमी से आक्रोश।


पत्रकार स्वतंत्र नामदेव 

कांकेर जिला ब्यूरो 

 

बान्दे थाना पारा निवासी सबिता बाछाड़ (पत्नी कालिपद बाछाड़) का निधन 21 अक्टूबर  को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में होने के बाद, जब परिजन देर रात करीब 10 बजे अंतिम संस्कार के लिए उन्हें बान्दे मुक्तिधाम लेकर पहुँचे, तो उन्हें मुक्तिधाम की दयनीय हालत देखकर गहरा धक्का लगा।

ग्रामीणों के अनुसार, बान्दे मुक्तिधाम में बैठने की सुविधा तो दूर, पूरी जगह घने जंगल और झाड़ियों से पटी पड़ी थी। ऐसे में, मृतक का अंतिम संस्कार करना लगभग असंभव था।

(चूकी बंग बंधुओं में यह मानता है कि मृतक शव को बासी नहीं किया जाता, रात को भी शव जलाया जाता है)  इस विषम परिस्थिति में, थाना पारा और शांति नगर के ग्रामवासियों ने त्वरित पहल करते हुए एकजुटता की मिसाल पेश की।

ग्रामीणों ने चंदा जमा कर की साफ-सफाई

22 अक्टूबर 2025 को तत्काल चंदा वसूली कर, दुलाल दत्ता, ठाकुर मजुमदार, समीर मित्री, निरब हालदार, निखील हालदार, पिंटू सिंग, तपन कयाल, मोहन सरकार और पूरे शांति नगर व थाना पारा के ग्रामवासियों के सहयोग से पूरे मुक्तिधाम परिसर की साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया। इन ग्रामवासियों ने श्रमदान कर इस मुश्किल कार्य को पूरा किया, जिसके बाद ही अंतिम संस्कार संभव हो पाया।

थाना पारा और शांति नगर के लगभग 200 परिवारों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित अपने इस स्थानीय मुक्तिधाम की उपेक्षा का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। वर्तमान में, उन्हें किसी व्यक्ति का निधन होने पर बान्दे पंचायत से सटे साबेर पंचायत के स्थापित मुक्तिधाम में जाना पड़ता है, जो शांति नगर से लगभग 2 किलोमीटर दूर है।

इस घटना ने स्थानीय लोगों को प्रशासन के प्रति आक्रोशित कर दिया है। ग्रामवासियों ने सरकार, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शासन-प्रशासन से पुरजोर मांग की है कि उनके लिए बान्दे में ही समुचित सुविधाओं से युक्त एक व्यवस्थित मुक्तिधाम का निर्माण जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी परिवार को ऐसी विकट स्थिति का सामना न करना पड़े।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe