चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
विराट दंगल में पहलवानों ने दिखाये दाव पेच दर्शकों ने बजाई तालियां।
तहसील हसनगंज के अंतर्गत ग्राम भिटवा मे पहलवानों ने दिखाए दाव पेच दर्शकों ने बजाई तालियां आकर्षण का केंद्र बनी महिला कुश्तियां
जानकारी के अनुसार तहसील हसनगंज जनपद उन्नाव के अंतर्गत ग्राम भिटवा में विराट दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया दंगल के आयोजक राजू यादव लंबरदार के आयोजन में बाहर से आए हुए पहलवानों ने खूब दाव पेंच दिखाएं
महिला पहलवान सौम्या झांसी मुस्कान कानपुर मुस्कान विजय हुई रेशमा आगरा आकांक्षा दिल्ली रेशमा ने जीत हासिल की अंकुश पहलवान एटा मोंटी पहलवान दिल्ली लकी थापा नेपाल रिजवान जम्मू पवन राजस्थान बाबा हेलीकॉप्टर पहलवान बनारस शहित काफी संख्या मे पहलवानों ने दंगल में भाग लिया। रेफरी का कार्य चांदराम पहलवान उन्नाव गुड्डू गोरखपुर राम शंकर पांडेय चन्दगीराम मिश्रा पहलवान मल्लावां ने निणार्यक भूमिका अदा की दंगल में सपा जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने दंगल का शुभारंभ कराया।
इस मोके पर पूर्व विधायक राधेलाल रावत अशोक सिंह चौहान उर्फ गुड्डू बृजेंद्र सिंह सेवक लाल नारायण सिंह राकेश सिंह प्रधान सपा नेता संतराम राहुल यादव मेला व्यवस्थापक सनी यादव के साथ हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद रही दंगल में एक से एक कुश्तियो का मुकाबला हुआ आयोजक राजू यादव लंबरदार ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार ब्यक्त किया। कुश्ती व्यवस्थापक कालू पहलवान पवन मिश्रा मल्लावा मनीष पहलवान उन्नाव रहे।