Etawah News: जसवंतनगर में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, पनीर व खोया के नमूने लिए
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
इटावा: बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जसवंतनगर क्षेत्र के लखेरी कुआं के पास छापेमारी कर पनीर और खोया के नमूने लिए। मौके पर कई व्यापारी मौके से भाग निकले।टीम ने शिशुपाल से लगभग 70 किलो पनीर, जबकि लिलेन्द्र से एक कुंतल पनीर बरामद किया।वहीं, अरविन्द कुमार से लगभग दो कुंतल खोया तथा पप्पू से एक कुंतल खोया जब्त कर नमूने लिए गए।कार्रवाई का नेतृत्व असिस्टेंट कमिश्नर (खाद्य) राजेश द्विवेदी ने किया। टीम में मृत्युंजय कुमार और संदीप सिंह भी शामिल रहे। राजेश द्विवेदी ने बताया कि ये लोग शिकोहाबाद समेत अन्य जनपदों से इटावा आकर खाद्य सामग्री बेचने का कार्य करते थे।
इसी क्रम में भरथना क्षेत्र में भी छापेमारी की गई, जहां सोनपापड़ी, घटा, खिलौने आदि के नमूने लिए गए। वहीं, अजय स्वीट हाउस (इटावा) से भी दो नमूने जांच हेतु भेजे गए।इस कार्रवाई में भरथना में रविभान सिंह, सुभाषचंद्र सोनकर और इटावा में गायत्री देवी की मौजूदगी रही। खाद्य सुरक्षा विभाग की इस टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध यह सघन अभियान चलाया।