चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
नशे की हालत में मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर में तीन घायल, एक घायल को हरदोई रिफर किया दूसरा लखनऊ रेफर किया गया।
मल्लावां हरदोई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कलेनापुर में दो बाइक सवारों की आमने-सामने की टक्कर में तीन घायल हो गए जिसमें एक गंभीर घायल व्यक्ति को लखनऊ के लिए रेफर किया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घनश्याम पुत्र करुना शंकर उम्र 23 वर्ष मल्लावां से अपने गांव शुक्लापुर जा रहा था कन्नौज की तरफ से शराफत पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम धतिगडा थाना कासिमपुर बिपिन पुत्र रामचंद्र निवासी कहली थाना कासिमपुर नशे मे मोटरसाइकिल से आ रहे थे राघोपुर कन्नौज मार्ग पर स्थित ग्राम कलेनापुर के पास आमने-सामने टकरा गए जिसमें तीनों बाइक सवार घायल हो गए जिन्हें राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावा में लाया गया जहां पर डॉक्टर जितेंद्र पटेल ने परीक्षण उपरांत घनश्याम की हालत को गम्भीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया वहीं बिपिन पुत्र रामचंद्र को हरदोई रेफर किया गया तथा शराफत का इलाज अस्पताल में जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कन्नौज से आ रहे दोनों बाइक सवार नशे की हालत में धुत थे और हेलमेट भी नही पहने थे। घटनास्थल मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रशिक्षु सीओ हरे कृष्णा शर्मा के अनुसार बताया गया कि अगर बाइक सवार हेलमेट पहने होते तो ज्यादा चोटें नहीं आती।