प्रतापगढ़ से लेकर कौशांबी तक अपने कार्य से जानें वाले उप निरीक्षक त्रिलोकी पांडे का स्थानांतरण
*जनपद कौशांबी*
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
*जनपद प्रतापगढ़ से लेकर कौशांबी तक अपने कार्य से जानें वाले उप निरीक्षक त्रिलोकी पांडे जिसको आज भी प्रतापगढ़ की धरती याद करती है लगातार कई थानों के थाना प्रभारी रहे और साथ ही साथ बहुत लंबा समय कार्यकाल रहा pro पद पर क्योंकि आज भी लोग उनको भूल नहीं पाए आज उसी क्रम में उन्होंने कौशांबी में पश्चिम शरीरा थाना से मां कड़े धाम थाना प्रभारी पद पर स्थानांतरण के उपरांत उनकी विदाई हो रही थी तो लोग भावुक होकर माला से लाद दिए ऐसा लग रहा था कि कोई विधायक निकल रहा है परंतु देखने पर लगा यह तो थाना प्रभारी महोदय निकल रहे हैं आज भी कार्य की ही पूजा होती है इंसान की नहीं त्रिलोकी पांडे अपने कार्य से जाने जाते हैं और अपने कार्य से ही जनपद के अधिकारियों, नेता एवं पत्रकार /वकील में एक उनकी अच्छी छवि बनी हुई है।*