पहलवानो ने संडीला उर्स मेले दंगल में दिखाए दाव पेंच- ईरानी पहलवान ने बलवंत पहलवान को पटकनी लगाकर जीत हासिल की ।
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
संडीला हरदोई संडीला नगर मे चल रहें झाड़ी शाह के मेले मे दूसरे दिन शानदार दंगल का आयोजन किया गया।
जिसका उद्धाटन पीएम अगेंस्ट की जिला अध्यक्ष सुनीता सिंह राठौर के द्वारा फीता काटकर किया गया साथ में मेला अध्यक्ष शाहनवाज आलम भी मौजूद रहे। विशिष्ठ अतिथि कुंवर वीरेंद्र सिंह द्वारा पहलवानों के हाथ मिलाकर दंगल शुरू करने का एलान किया।जिसमें दूर दराज़ सें आये पहलवानों ने दम खम दिखाएं।जिसमें ईरान से आए।इरफ़ान ईरानी से दर्जनों पहलवानो में से एक पहलवान पंजाब के बलवन्त ने हाथ मिला कर कुस्ती लड़ने की चुनौती दी।काफ़ी समय तक मुकाबला चलता रहा लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला लोगों में काफ़ी उत्साह देखने को मिला। आखरी में इरफ़ान ईरानी ने धोबी पछाड़ मार कर पंजाब से आये बलवन्त कों पटखनी दे मारी। और जीत अपने नाम हासिल की। देश विदेश से आये पहलवानो ने दिखाएं एक से बढ़कर एक कर्तव्य और दांव पेच। रवि थावर, मुन्ना पंजाब,गुरविंदर पंजाब,मान हरियाणा, कल अजगर राजस्थान,बाबी मिश्रा लखनऊ,सोनू दिल्ली,बगतौर राजस्थान आदि पहलवान मौजूद रहे। रेफरी का रोल कदीर पहलवान ने अदा किए।दंगल को देखने के लिये हजारों की भीड़ इक्क्ठा हुईं।दंगल में महिला अध्यक्ष शाहनवाज आलम, मैनेजर अबू तालिब,शमीम,पंकज सभासद,गुफरान अहमद, कमेटी के सदस्य और मिडिया प्रभारी पत्रकार प्रियदर्शी गुप्ता उनके सहायक अंसार अन्सारी,अमन गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
