मुक़ाम नवाए सुबह ज़ीरो बिरिज
सीरिनगर कश्मीर
नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीन उम्मीदवार राज्य सभा में जीत हासिल करके पहुंचे जिनके नाम हैँ रमज़ान चौधरी सज्जाद किचलू शम्मी ओबेरॉय जबकि बीजेपी के सत् शर्मा ने भी जीत हासिल की और वो भी राज्य सभा के लिये नामज़द हुएनावाये सुबह मैं राज्य सभा के लिये नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीन उम्मीदवार की जीत से नेशनल कॉन्फ्रेंस के ऑफिस मैं जश्न का माहौल है।
आरिफ उर्फ़ राजा कोर्डिनेटअर डिस्टिक्ट सीरिनगर nc का कहना है यह जीत कश्मीर की अवाम की जीत है
और शौकत अहमद मीर प्रोवेशन प्रेसिडेंट नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपनी जीत का सेहरा कश्मीर की जनता के सर बाँधा और सेन्ट्रल गोवेर्मेंट से स्टेट हुड वापस देने की मांग की टाइम टीवी न्यूज़ के लिये ग़ुलाम जिलानी कुरैशी
