लोकेशन... फाटक तेलियान पुरानी दिल्ली
संवादाता: ग़ुलाम जिलानी
तीस साल बाद पूरी तेली बिरादरी ने दोबारा पंचायत निज़ाम को लागू किया और चौधरी नजमुद्दीन को सर्व सम्मति से तेली समाज का प्रधान चुना,,
पुरानी दिल्ली फाटक तेलियान मैं तेली समाज ने पूरी दिल्ली के तेली बिरादरी को इकठ्ठा किया और सबने एक ज़बान होकर चौधरी नजमुद्दीन को अपना प्रधान चुन लिया जिसमें काफी तादाद मैं लोग शामिल हुवे और सबने मिलकर यह शपथ ली की तेली बिरादरी मैं जहेज़ लेने की प्रथा को ख़तम करेंगे।
किसी पर ज़ुल्म नहीं होने देंगे संविधान का पालन पूरी तरह से करेंगे और देश की रक्षा और सुरक्षा के लिये जो भी बन पड़ेगा वो करेंगे ..

