चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावा हरदोई,पुलिस ने शराब सेल्समैन के साथ हुई लूट का किया खुलासा, मोटरसाइकिल देसी तमंचा 16 हजार रुपए सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार।
मल्लावा हरदोई कस्बा मल्लावां में 21 सितंबर की रात्रि 10:30 बजे रामजी पटेल पुत्र हितेंद्र पटेल निवासी मोहल्ला गोवर्धनपुर थाना मल्लावां जनपद हरदोई नित्य की भांति अपनी शराब ठेका की दुकान छोटा चौराहा मल्लावां से बंद करके साइकिल मे रुपए का झोला टांगकर घर जा रहा था इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने मां फूलमती मंदिर के पीछे राम जी की साइकिल रोककर लूट की और तमंचा की बट से मारपीट कर लहू लुहान कर दिया वादी द्वारा मल्लावां थाने पर तीन अज्ञात अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा कई टीमों को लगाकर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी पुलिस काफी दिनों से खोजबीन कर रही थी जिसमें पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल एक देसी तमंचा 16 हजार रुपये बरामद किया गया अभियुक्त सर्वेश पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम ईश्वरपुर साईं थाना मल्लावां रियाज पुत्र जावेद निवासी मोहल्ला मोहिउद्दीनपुर थाना मल्लावां को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू की हैगिरफ्तार करने में उप निरीक्षक महमूद आलम महिला उप निरीक्षक नेहा त्यागी हेड कांस्टेबल राजीव प्रताप कांस्टेबल अंकुर राणा कांस्टेबल अंकित गुप्ता स्पेशल टीम मे हेड कांस्टेबल रमापति दिवाकर हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह कांस्टेबल मंजेश कुमार कांस्टेबल त्रिवेश कुमार कांस्टेबल बृजनन्दन कांस्टेबल प्रदीप चौधरी शामिल रहे।