Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हरदोई: सत्य सनातन धर्म के ही द्वारा मानव जीवन का उत्थान संभव: जगतगुरु पारीक्षा पीठाधीश्वर स्वामी महावीर दास जी महाराज

 चन्दगीराम मिश्रा

हरदोई यूपी


सत्य सनातन धर्म के ही द्वारा मानव जीवन का उत्थान संभव: जगतगुरु  पारीक्षा पीठाधीश्वर स्वामी महावीर दास जी महाराज


मल्लावा (हरदोई), शांति सत्संग मंच श्यामपुर के 52 वे वर्ष के प्रथम दिन आध्यात्मिक प्रवचन व संत सम्मेलन का शुभारंभ देव आवाहन एवं आरती पूजन के साथ आयोजक गुप्ता परिवार ने सभी भाइयों के साथ मिलकर कराया। शुभारम्भ में कई संत महात्माओं ने ज्ञान की गंगा नहाते हुए श्रोताओं को भाव विभोर किया।

 आध्यात्मिक सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए पंडित अशोक शास्त्री ने कहा कि राम कथा और सत्संग के द्वारा ही मनुष्य अपने जीवन में शांति प्राप्त कर सकता है इसलिए पूरे मनोयोग के साथ कथा के प्रसंग को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।   

जगतगुरु पारीक्षा पीठाधीश्वर स्वामी महावीर दास जी ने सनातन धर्म की व्याख्या करते हुए बताया कि सनातन सत्य धर्म है धर्म यदि कोई है तो सनातन है और सनातन कब से ,जब से सूर्य है चंद्रमा है पृथ्वी है सिंधु है पवन है अग्नि देव है तब से सनातन है। धर्म में सनातन वही है जो समाज को शांति दे शांति का पाठ पढ़ाए जीवन में इसलिए भगवान राम व  कृष्ण सनातन धर्म का प्रचार किया सनातन पर जब भी कुठारा घात हुआ परमात्मा ने अवतार लेकर के सनातन की रक्षा की।  त्रेता कल में रावण और कुंभकरण जैसे दुराचारी अत्याचारी हुए सनातन की रक्षा करने के लिए भगवान राम और लक्ष्मण के रूप में अवतार लिया और जो सनातन को मिटाना चाह रहे थे उनको ही भगवान ने मिटाकर सनातन का झंडा पूरे विश्व में लहराया।

जगद्गुरु हनुमत द्वारा पीठाधीश्वर धीरेंद्राचार्य जी ने कहा कि राम कथा के माध्यम से समाज देश और राष्ट्र का कल्याण होता है। संत का मिलन और राम कथा दोनों ही बड़े दुर्लभ है।  संत समाराम हरि कथा तुलसी दुर्लभ दोऊ,दारा सुत और लक्ष्मी पापी के भी होय। राम कथा सुनने से आनंद आता है और सभी संशय और संदेह भी मिट जाते हैं ।राम कथा सुंदर करतारी ,संशय विरह उड़ावन हारी।  राम कथा से हमारे जीवन में शुद्ध विचार आते हैं जिससे हमारे जीवन को सुख  और सात्विकता प्रदान होती है ।

       


 छतरपुर मध्य प्रदेश से पधारे पंडित राघवेंद्र दास जी महाराज जी ने बताया कि ईश्वर का कार्य करने से तथा राम कथा के माध्यम से राम और भरत के चरित्र को  दैनिक जीवन में उतारने से स्वयं के साथ समाज देश और राष्ट्र भी लाभान्वित

 होता है । प्रवचन करते हुए ओजस्वी वक्ता राघव किशोर रामायणी इटावा ने कहा कि रावण बलवान था विद्वान था धनवान था लेकिन फिर भी भगवान राम से युद्ध में हार गया क्योंकि  रावण को अपने ज्ञान का अहंकार था। भगवान श्री राम ने जो भी कुछ काम किया है राष्ट्र के निर्माण के लिए किया है उन्होंने हर वर्ग के लोगों को सीने से लगाया और रावण ने देवताओं को ब्राह्मणों को गायों को संतो को कष्ट दिया है इसलिए भगवान श्री राम की युद्ध में विजय हुई।


इटावा से पधारी रचना रामायणी ने अपना प्रवचन देते हुए कहा कि हमारे जीवन में चरित्र की बड़ी भूमिका है। लोगों ने गोस्वामी तुलसीदास जी से पूछा आपने इस ग्रंथ का नाम रामायण रखा। उन्होंने कहा की नहीं इस ग्रंथ का नाम है श्री रामचरितमानस । रामचरितमानस यहि नामा, सुनत श्रवण पाई विश्रामा । मतलब जिसे सुनकर कानों को पूर्ण विश्राम मिलता है। ऊपर वाला अगर राम नीचे वाले मनुष्य मिलना चाहता है तो उसके बीच में चरित्र की सीढ़ी है और नीचे वाला मानस ऊपर वाले राम से मिलना चाहता है तो उसके बीच में भी चरित्र की सीढ़ी है बगैर चरित्र की सीढ़ी चढ़े हुए जीवात्मा और परमात्मा का मिलन होने वाला नहीं है ।

                 शांति सत्संग मंच श्यामपुर द्वारा धर्म और भारतीय संस्कृति को जागृत बनाए रखने के लिए आयोजक पूर्व प्रवक्ता सुरेश चंद्रगुप्त, प्रकाश चंद्र ,दिनेश चंद्र, उमेश चंद्र , डॉ अशोक चंद्र गुप्त एवं संतोष चंद्र गुप्त का सराहनीय योगदान बना हुआ है। कार्यक्रम का संचालन अशोक चंद्रगुप्त ने किया।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe