चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 स्वामी परमानंद स्वरूप परमहंस महाराज जी के दिव्य षोडसी पर संतों का हुआ भंडारा।
दूर दराज से आए संतों ने पूज्य ब्रह्मलीन महाराज जी को नमन करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की।
मल्लावा हरदोई, ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 स्वामी परमानंद स्वरूप महाराज जी ने दिनांक 24 सितंबर 2025 को ग्राम बगदाद अर्जुन बाबा मंदिर पर 100 वर्ष पूर्ण होने पर अपने प्राणों को छोड़कर ब्रह्मलीन हो गए महाराज जी ने बाल्यावस्था पर ही अपना घर छोड़कर के संत रूप में जगह-जगह स्थान बनाकर भजन करते महाराज जी का जन्म बलिया जिला मे हुआ था यह जानकारी उनके छोटे भाई कैलाश तिवारी ने बताया जानकारी के अनुसार परम पूज्य परमानंद स्वरूप परमहंस जी ग्राम मोकामखेड़ा में अपना स्थान बनाकर भजन किया वही फतियापुर में भी स्थान बनाकर भजन करते रहे माधवगंज के पड़ोस रसूलापुर कुटी स्थान पर काफी दिनों तक भजन करते रहे क्योंटी खुचकीपुर मे भी काफी दिनों तक भजन पूजन करते रहे वही बगदाद में भी अर्जुन बाबा मंदिर पर आना-जाना बना रहा और अंत में बगदाद मे ही अपने प्राणों को छोड़ कर ब्रह्मलीन हो गए उसी के उपलक्ष में आज 16 दिन पूर्ण होने के बाद महाराज जी के शिष्यों ने तथा उनके पारिवारी जनो ने बड़े ही धूमधाम से उनका षोडसी कार्यक्रम संपन्न कराकर भंडारा प्रसाद भी वितरण किया गया जिसमें परम पूज्य महाराज जी के समाधि अर्जुन बाबा मंदिर पर भक्तों का ताता लगा रहा जानकारी के अनुसार उनके पारिवारिक भाईयो ने बताया कि पूज्य महाराज जी जिन-जिन स्थानों पर पूजन भजन किया है वहां पर विशाल भंडारा का आयोजन जरूर कराते थे जैसे रसूलापुर कुटी पर 11 भंडारा का आयोजन किया फतियापुर में एक बार भंडारा का आयोजन हुआ क्योंटी में दो बार भंडारा का आयोजन किया गया मोहकम खेड़ा में एक बार भंडारा का आयोजन हुआ अंत में बगदाद अर्जुन बाबा मंदिर पर आकर उन्होंने अपने प्राणों को छोड़कर ब्रह्मलीन हो गए ब्रह्मलीन होने की खबर उनके पारिवारिक जनों को पहुंची और शिष्यो को भी जानकारी दी गई बड़े ही धूमधाम से उनका कार्टून संपन्न किया गया ब्रह्मलीन होने के उपरांत में उनके पारिवारिक जनों ने एवं उनके शिष्यों ने बड़े ही धूमधाम से भंडारा प्रसाद ग्रहण किया गुड्डू बाबा बागदाद बुद्धू सिंह बाबा तेजीपुर अयोध्या धाम से आए संतों ने भी भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया वही रामनरेश कुशवाहा एडवोकेट हरदोई जिसमें क्षेत्र से कई सामाजिक लोग उपस्थित रहे ग्राम प्रधान विनीत वर्मा सुशील मिश्रा मुनीम जी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम आयोजक श्याम सुंदर मिश्रा एडवोकेट हरदोई द्वारा आए हुए सभी साधु संत जनों का आभार व्यक्त किया।