विनोद कुमार पांडे ब्यूरो चीफ
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर बनी गंदगी की राजधानी। सरकारी संस्था कार्यालय से मुख्य सड़कों, गोलबाजार और मोहल्लों में जगह-जगह कचरे के ढेर और नालियां जाम।
मेकाहारा अंबेडकर अस्पताल के सामने तक गंदगी का साम्राज्य।
मरीजों और परिजनों पर बढ़ रहा मच्छरों और बीमारियों का खतरा।
करोड़ों रुपए खर्च के बाद भी फेल हुई सफाई व्यवस्था। रायपुर राजधानी की
नगर निगम प्रशासन की लापरवाही पर सवाल – क्या राजधानी रायपुर की ये हालत है, तो बाकी जिलों का क्या हाल होगा?


