चन्दगीराम मिश्रा हरदोई यूपी
मां गंगा को निर्मल बनाने पर अनाम प्रहरियों को किया सम्मानित।
मल्लावां हरदोई विश्व नदी दिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 28 सितंबर 2025 को मेहदी घाट गंगा आरती का वृहद कार्यक्रम संपन्न हुआ मां गंगा की आरती में 11 डोम राजा, 11 केवट, नाई, माली, गंगा प्रहरी 11 पूज्य संत गण, कुल 51 लोगों को सम्मानित किया गया भारतीय संस्कृति को बढ़ाने के लिए मां गंगा को निर्मल बनाने हेतु अनाम प्रहरियों का सम्मान किया गया सामाजिक समरसता का अनूठा कार्यक्रम संपन्न किया गया।जिसमें गौ गीता गंगा रक्षा मंच के राष्ट्रीय महामंत्री श्यामू द्विवेदी, संडीला अवध प्रांत के अध्यक्ष गंगा आरती करके मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया
प्रचारक अमरजीत सिंह सह विभाग संघ प्रचारक प्रमोद समग्र संडीला के पालक सहकारी समिति जिला अध्यक्ष हरदोई अशोक कुमार सिंह शह जिला प्रचारक प्रमुख जिला संयोजक राकेश द्विवेदी जिला संयोजक अनिल द्विवेदी लोकतंत्र सेनानी विद्याराम वर्मा कीडा भारती के प्रांत प्रमुख सत्यम जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आदर्श साधु संत मां गंगा आरती की महा आरती में सम्मिलित होकर मां गंगा की आरती विधि विधान पूर्वक संपन्न कराई। संगठन का मुख्य उद्देश्य गौ की रक्षा करना गीता को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कराना गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाना।


