स्लग,,,,,,, झांसी जिले के ग्राम शाहपुर गोती मैं धूमधाम से मनाया गया बुढ़वा मंगल।
लोकेशन,,,,,,, गोती शाहपुरा
ATTN,,,,,,, TTN24
रिपोर्ट,,,,,,,, धर्मेंद्र खरे
मोबाइल,,,,,,,9874435744
एंकर,,,,,,,, झांसी जिले की ग्राम गोती शाहपुरा मैं भगवान हनुमान जी का विशाल मेला बुढ़वा मंगल के उपलक्ष में आयोजित किया गया है काफी दूर-दूर से श्रद्धालु शाहपुरा सरकार के दर्शन करने एवं मन्नत मांगने आए थे। नगर ऐरच से गोती तक लगाना श्रद्धालुओं की भी लगी रही लोगों के अनुसार शाहपुरा सरकार पर कोई भी मन्नत अगर मांगी जाती है तो वह हमेशा पूरी होती है ऐसा लोगों की आस्था है। पुलिस प्रशासन एवं ग्रामीणों ने मिलकर सारी व्यवस्थाएं व्यवस्थित की एवं ग्रामीणों ने आए हुए श्रद्धालुओं का भरपूर भंडारा कराया हर व्यक्ति को प्रसाद का वितरण की व्यवस्था की गई थी व्यवस्था में प्रधान अमित यादव आनंद राजपूत धीरे मुखिया गोविंद यादव आदि सभी ग्रामीण उपस्थित रहे