Type Here to Get Search Results !
BREAKING

फर्रुखाबाद: बारावफात का जुलूस शुक्रवार को मस्जिद जान अली टाऊहॉल से निकलेगा, अंजुमन स्कूल में होगा जलसा, हाजी बिलाल ने दिया भाईचारे का संदेश

 रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 9452755077


बारावफात का जुलूस शुक्रवार को मस्जिद जान अली टाऊहॉल से निकलेगा, अंजुमन स्कूल में होगा जलसा, हाजी बिलाल ने दिया भाईचारे का संदेश

फर्रुखाबाद की मस्जिद जान अली की तरफ से ईद मिलादुन्नबी मस्जिद के सेक्रेटरी हाजी बिलाल अहमद ने जनपदवासियों को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देते हुए कहा कि बारावफात का जुलूस शुक्रवार को मस्जिद जान अली खान टाऊहॉल तिराहा रकाबगंज से निकलकर घूमना अंजुमन स्कूल तक जाएगा। अंजुमन स्कूल में रात्रि में जलसे का आयोजन होगा। 


हाजी बिलाल अहमद ने सीरत कमेटी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शहर में की गई रोशनी की सजावट कमेटी के सदस्यों की मेहनत का परिणाम है।


हाजी बिलाल ने बताया कि इस्लामी कैलेंडर में रबीअउअल का महीना विशेष महत्व रखता है। इसी पवित्र महीने में अल्लाह के आखिरी रसूल का इस धरती पर आगमन हुआ था। उन्होंने कहा कि इसी दिन नबूवत और रहमत का ताज उनके सिर पर रखा गया था।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe